अचानक ट्रेन में आ गए रेल मंत्री, यात्रियों से पूछने लगे हालात सुधारने के लिए क्या करूं
भवानीमंडी थाने के एसएचओ सुनील कुमार ने बताया कि भवानीमंडी में मील गेट के पास रहने वाले जाकिर और उसकी पत्नी अफसाना में पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था। शनिवार रात जाकिर ने अफसाना पर केरोसिन छिड़क आग लगा दी। इसके बाद वह घटनास्थल से फरार हो गया। घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। वे अफसाना को भवानीमंडी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने झालावाड़ रेफर किया, वहां से रात में कोटा रेफर कर दिया, लेकिन हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसे देर रात जयपुर रेफर कर दिया।
कोटा रेल मंडल को मिला पहली मेमू ट्रेन का तोहफा, नवंबर से चलेगी कोटा से वडोदरा के बीच
जानलेवा हुई शौहर की स्मैक की लत अफसाना ने पुलिस को बयान में दिया कि उसका पति स्मैकची है और आए दिन झगड़ा करता था। शनिवार को विवाद में उसने उस पर केरोसिन छिड़क आग लगा दी। पुलिस ने उसके पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।
दरोगा को भारी पड़ गई दारू, नशे में इतने हुए टल्ली कि दिवाली पर मना डाली होली
पुलिस ने दो दिन पहले ही किया था गिरफ्तार अफसाना के परिजनों का कहना है कि पिछले दो-तीन दिनों से दोनों पति-पत्नी में विवाद चल रहा था। एेसे में जाकिर ने अफसाना से मारपीट भी की थी। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने जाकिर को गिरफ्तार किया था। भवानीमंडी थाने के एसएचओ सुनील कुमार ने बताया कि अफसाना की रिपोर्ट पर शांतिभंग में जाकिर को गिरफ्तार का था। बाद में जमानत पर छोड़ दिया।