कोटा एएसपी मुख्यालय संजय शर्मा ने बताया कि बोरखेड़ा निवासी राजेन्द्र कुमार (40) रेलवे कॉलोनी थाने में कांस्टेबल के पद पर तैनात था। शनिवार सुबह घर पर चाय पी रहा था। इसके बाद ही उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह अचेत हो गया। इस पर परिजन उसे लेकर निजी चिकित्सालय पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी भी अस्पताल पहुंच गए। कांस्टेबल के शव को एमबीएस चिकित्सालय की मोर्चरी लाया गया, जहां मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। कांस्टेबल की मौत संभवत: हार्ट अटैक से ही होना माना जा रहा है, लेकिन मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही हो सकेगा। मामले की जांच बोरखेड़ा पुलिस कर रही है।