पत्रिका स्टिंग: पुलिस की चिंता मत करो, पांच घंटे पहले फोन करना, ट्रक खाली हो जाएगा
पेड़ों से ग्रहों का है गहरा नाता आक व बिल्व पत्र का पेड़ काटने पर सूयज़् होगा रूष्ठ, पलाश का पेड़ काटा तो- चन्द्रमा, अनंत मूल या खेर-मंगल, विधारा या आंधी झाड़ा काटने पर बुध, केल, भृंगराज, पीपल व बड़ काटा तो बृहस्पति, नीम, बबूल, बिछोल खेजड़ी काटी तो शनि , चंदन व दोब को नुकसान पहुंचान पर राहु , असगंध व कुषा पेड़ काटे तो केतु की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है।
पत्रिका स्टिंग: दिन में फोन करो रात को बजरी का ट्रक हाजिर
ऐसे कर सकते हैं प्रभावित ज्योतिषाचायज़् शिवप्रकाश दाधीच के अनुसार कोई भी शास्त्र हरे पेड़ को काटने की अनुमति नहीं देता। हरे पेड़ को काटना एक हत्या के समान बताया गया है। दाधीच ने बताया कि हर पेड़ का सम्बन्ध किसी ने किसी ग्रह से होता है। हर पेड़ का स्वामी कोई ग्रह है। इस कारण पेड को काटने से ग्रह रूठ जाते हैं।
कोटा
में नागाओं के मठ में एएसआई ने मचाई तबाही, 1100 साल पुरानी मूर्तियां और समाधियां तोड़ीये दे सकते हैं तकलीफ
सूयज़् से सम्बन्धित पेड़ को काटने पर श्वसन व फेफड़ों से सम्बन्धित रोग परेशानी, चन्द्रमा मन के विकार, चिंता, अवसाद दे सकता है। मंगल के नाराज होने पर कोई घटना घटने की आशंका रहती है। बुध वाणी को अनियंत्रित व बुद्धि को भ्रमित कर सकता है। बृहस्पति चिंता, परेशानी दे सकता है। शुक्र दाम्पत्य जीवन में खटास,शनि दुघज़्टना की आशंका, राहु व केतु रक्तविकार, चमज़् विकार, उदर विकार समेत अन्य रोग दे सकता है।