पहले हाथ धोने पड़ जाएंगे,जेल प्रशासन अलर्ट बैठक में कार्यक्रम को लेकर विभिन्न समितियों का गठन कर जिम्मेदारी सौंपी गई तथा 11 सौ महिलाओं को कलश यात्रा में शामिल करने का लक्ष्य रखा गया। साथ ही 51 बुलेट मोटरसाइकिल, 21 भजन मंडलियां व 21 झांकियों सहित सांगोद क्षेत्र के सभी अखाड़ों के प्रदर्शन को शोभायात्रा में सम्मिलित करने का प्रस्ताव लिया गया। अध्यक्ष दिलीप गर्ग व उपाध्यक्ष बनवारी गौड़ ने बताया कि नव वर्ष की शोभायात्रा 25 मार्च को दोपहर 11 बजे चैतन्य हनुमान जी मंदिर परिसर से शुरू होकर नगर भ्रमण करते हुए वापस सभा स्थल पर पहुंचेगी। इसके बाद प्रसाद वितरण किया जायेगा। इस दौरान पूरे नगर को भगवा पताकाओं से सजाया जायेगा।
यात्री, रेलवे का भारी नुकसान की आशंका
यह रहेंगे आकर्षण भारतीय नववर्ष के मौके पर निकलने वाली शोभायात्रा में अखाड़ों के साथ महापुरूषों की सवारी, ढोल-नगाड़े, सजीव झांकियां, महाकाल की सवारी, बिंदोरिया, राधा-कृष्ण की विशेष झांकियां, मातृशक्ति की कलश यात्रा, पुष्पवर्षा, संत-महात्माओं की सवारी, भगव पगड़ी में युवा, भगवा पताके, मार्ग पर पेंट की आकर्षक रंगोलियां, भजन मंडलिया व शोभायात्रा को भगवामय किया जाएगा।