चालान से बचने के लिए बाइक सवार ने ट्रैफिक कांस्टेबल को मारी जोरदार टक्कर, हाथ तोड़ हुए फरार
बाइक चालक कलम का कुआं निवासी गुड्डू को नीचे उतारा तो वह शराब के नशे में था। उससे जब उपकरण के सामने फूंक मारने की कहा तो उसने एसआई इस्लाम को धक्का देकर सड़क पर नीचे गिरा दिया और भागने की कोशिश करने लगा। एसआई ने गिरने के बाद भी उसकी शर्ट की कालर को मजबूती से पकड़े रखा। युवक अपनी शर्ट को खोलकर भागने लगा तो यातायात पुलिसकर्मी घमंडी सिंह ने उसे दौड़कर पकड़ लिया और विज्ञाननगर पुलिस को सुपुर्द कर दिया।
बिना हेलमेट वाहन चालकों द्वारा ट्रैफिक पुलिसकर्मियों पर हमला करना नई बात नहीं है। इससे पहले भी कोटा में कई वाहन चालक पुलिसकर्मियों पर हमला कर चुके हैं।