scriptतड़के मेघगर्जन के बाद शुरू हुई झमाझम बारिश, IMD ने कर दी भविष्यवाणी, इन जिलों में दिया अलर्ट, जानें Today Rajasthan Weather News | Heavy Rain Lightning And Thunderstorm Started In Kota IMD Predicted Issued Alert In Today Weather | Patrika News
कोटा

तड़के मेघगर्जन के बाद शुरू हुई झमाझम बारिश, IMD ने कर दी भविष्यवाणी, इन जिलों में दिया अलर्ट, जानें Today Rajasthan Weather News

Rajasthan Weather Update: कोटा शहर में सुबह घने बादलों के साथ रिमझिम बारिश हुई, जिसने सर्दी का असर और बढ़ा दिया। सर्द हवा ने दिनभर गलन बनाए रखी, बारिश के बाद शीतलहर चलने से तेज सर्दी हो गई।

कोटाJan 16, 2025 / 09:32 am

Akshita Deora

Kota Weather News: कोटा में तड़के 4 बजे से ही मेघगर्जन के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग ने बताया कि सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण आज राजस्थान के कई जिलों में बारिश होगी और घना कोहरा छाया रहेगा।

ऐसा रहा मौसम


हाड़ौती अंचल में बुधवार को मौसम ने करवट ली। सुबह कोहरा छाया रहा, आसमान में बादल छाए रहे। मावठ गिरने से गलन और बढ़ गई। सर्द हवा चलती रही। इससे लोगों को धूजणी छूट गई। कोटा शहर में सुबह घने बादलों के साथ रिमझिम बारिश हुई, जिसने सर्दी का असर और बढ़ा दिया। सर्द हवा ने दिनभर गलन बनाए रखी, बारिश के बाद शीतलहर चलने से तेज सर्दी हो गई। इससे लोग घरों में दुबके रहे। बारिश के कारण जनजीवन पर असर पड़ा। कोटा का अधिकतम तापमान 3 डिग्री गिरकर 20.7 व न्यूनतम तापमान 2 डिग्री बढ़कर 9.4 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा की रतार 6 किमी प्रति घंटे की रही। 1.0 एमएम बारिश दर्ज की गई। दृश्यता 1500 मीटर रही। कोटा जिले के अयाना, केबलनगर, पीपल्दा व अन्य क्षेत्रों में भी सुबह बारिश हुई।

यह भी पढ़ें

Rain: जयपुर में हुई झमाझम बारिश, IMD ने दे दिया ऐसा अलर्ट, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम

घने कोहरे का अलर्ट


मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में सर्दी का असर बढ़ने की संभावना है। गुरुवार को अति घना कोहरा व शुक्रवार को घना कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है, जो वाहन चालकों के लिए चुनौती बन सकता है। लोगों को सलाह दी है कि वे अतिरिक्त सतर्कता बरतें और आवश्यक होने पर ही यात्रा करें। मावठ और कोहरे के चलते अगले कुछ दिनों तक सर्दी का यह प्रभाव जारी रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

एक्टिव पश्चिमी विक्षोभ 20 जिलों में कराएगा बारिश, IMD ने दे दिया YELLOW ALERT

राजस्थान के इन जिलों में अलर्ट


आज मौसम विभाग ने राजस्थान के अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चितौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, सवाई माधोपुर, कोटा, दौसा, बूंदी, बारां, सीकर और टोंक जिले में बारिश के साथ घना कोहरा छाने के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Hindi News / Kota / तड़के मेघगर्जन के बाद शुरू हुई झमाझम बारिश, IMD ने कर दी भविष्यवाणी, इन जिलों में दिया अलर्ट, जानें Today Rajasthan Weather News

ट्रेंडिंग वीडियो