Rajasthan Weather Update: हाड़ौती अंचल में मूसलाधार बारिश: नदियां उफान पर, सड़कें जलमग्न; खोले गए कोटा बैराज के 6 गेट
हाड़ौती अंचल में बीते दो दिन से हो रही भारी बारिश से आम जनजीवन प्रभावित है। भारी बारिश का दौर जारी रहने से हाड़ौती अंचल के कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन हो गए हैं।
कोटा। प्रदेश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। हाड़ौती अंचल में बीते दो दिन से हो रही भारी बारिश से आम जनजीवन प्रभावित है। भारी बारिश का दौर जारी रहने से हाड़ौती अंचल के कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन हो गए हैं। अंचल की कई नदियां उफान पर है। पार्वती व चंबल नदी का जलस्तर बढ़ने से कोटा-श्योपुर मार्ग बंद हो गया है। वहीं राजस्थान और मध्य प्रदेश को जोड़ने वाली पार्वती नदी की पुलिया पर पानी की अत्यधिक आवक से राजस्थान और मध्य प्रदेश का आपसी संपर्क कट गया है।
पार्वती नदी की पुलिया पर करीब 1 फीट पानी की चादर चल रही है। चंबल और काली सिंध नदियों में भी लगातार पानी की आवक बढ़ती जा रही है। चंबल नदी की झरेर की पुलिया पर करीब ढाई फिट पानी की चादर चल रही है। इसके चलते इटावा-खातोली सवाईमाधोपुर मार्ग अवरूद्ध हो गया है। इलाके में बाढ़ जैसे उत्पन हो रही स्थिति को देखते हुए प्रशासन भी हाई अलर्ट पर है। कोटा बैराज के 6 गेट खोले गए ताकि इलाके के जलस्तर को कम किया जा सके। कोटा शहर में प्रशासन ने निचले इलकों को हाई अलर्ट जारी किया है। एनएच 52 पर दरा की नाले उफना गए जिससे रास्ते बंद हो गए हैं और दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी है।
गौरतलब है कि हाड़ौती अंचल में गुरुवार से ही भारी बारिश का दौर जारी है। शुक्रवार और शनिवार को कोटा में दिनभर तेज बारिश को दौर देखने को मिला। जिसके शहर के कई इलाकों में जलस्तर बढ़ गया और नदी- नाले उफना गए। नालों का पानी घरों में घुसने लगे। फिलहाल की स्थिति भी कमोबेश वैसी ही है। हालांकि प्रशासन जलस्तर को कम करने के प्रयास में जुटी है।
प्रदेश के इन जिलों में भी मूसलाधार बारिश
झालावाड़ शहर में 1, रायपुर में 16, अकलेरा में 4, असनावर में 3, बकानी में 11, डग में 75, गंगाधर में 76, झालरापाटन में 6, खानपुर में 24, मनोहर थाना में 1, पचपहाड़ में 93, पिड़ावा में 56 व सुनेल में 30 मिमी बारिश दर्ज की गई। शनिवार शाम पांच बजे तक बूंदी में 40, तालेड़ा में 5, के.पाटन में 10, इन्द्रगढ़ में 26, नैनवां में 9, हिण्डोली में 35 एमएम बारिश दर्ज की गई। बारां जिले में पिछले दो दिन से बारिश का दौर जारी है। शनिवार सुबह से शाम तक कई बार बारिश हुई।
Hindi News / Kota / Rajasthan Weather Update: हाड़ौती अंचल में मूसलाधार बारिश: नदियां उफान पर, सड़कें जलमग्न; खोले गए कोटा बैराज के 6 गेट