scriptप्रतिभावान युवाओं को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार कर रही कोशिशें | Government efforts to encourage talented youth | Patrika News
कोटा

प्रतिभावान युवाओं को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार कर रही कोशिशें

राजस्थान की कला व संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से युवा कला संस्कृति महोत्सव को कोटा में करने का प्रयास जा रहा है।

कोटाNov 13, 2017 / 02:11 pm

ritu shrivastav

Rajasthan's Art and Culture, Youth Art Culture Festival, Rajasthan Government, Skill Development Program, Arts, Culture and Conventional Games, Rajasthan Youth Board, Bhupendra Saini, Disillusionment, Awareness Program, Health and Healthy Living, Plastic, Cleanliness, Yuva Divyang Camp, Division level, Youth Interaction, Cultural Talent Search, Youth Festival, Art Ratna Award, Cultural Training Program, Ocing institution, Bhamashah, National Youth Avads Federation of India, National player, Kota, Kota Patrika, Kota Patrika News, Rajasthan Patrika

राजस्‍थान की कला एवं संस्कृति

राजस्थान सरकार युवाओं के लिए कौशल विकास कार्यक्रम कला, संस्कृति व परम्परागत खेलों को आगे लाने की दिशा में कार्य कर रही है। ये बात कोटा से बारां जाते समय राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष भूपेन्द्र सैनी ने सर्किट हाउस में कही। उन्होंने कहा कि नशामुक्ति के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाने, स्वास्थ्य व स्वस्थ जीवन शैली के तहत युवा साथी क्लब बनाकर गंदगी में प्लास्टिक व अन्य सामान एकत्रित करने वाले युवाओं का व्यक्तित्व विकास करना, सफाई कार्यक्रम के तहत वार्ड को गोद लेकर सफाई करना, युवा दिव्यांग शिविर आयोजित करने के लिए प्रत्येक संभाग स्तर पर युवा संसद कार्यक्रम करना एवं इसके अलावा युवा सहभागिता के लिए सांस्कृतिक प्रतिभा खोज, युवा महोत्सव, कला रत्न पुरस्कार, सांस्कृतिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

घबराएं हुए है पत्थर उद्यमी, कोटा स्टोन की चमक को मार्बल से खतरा

कोचिंग संस्थाओं को लिखा पत्र

सैनी ने कहा कि युवा कला संस्कृति महोत्सव का आयोजन कोटा में किया जा सकता है। यह महोत्सव जनवरी के प्रथम सप्ताह में प्रस्तावित है। भामाशाहों के माध्यम से कलाकारों को संबल प्रदान करने का कार्य भी किया जा रहा है। कोटा के कोचिंग संस्थानों को भी इस दिशा में कार्य करने के लिए लिखा गया है। उन्होंने कहा कि युवा कला संस्कृति प्रतिभा महाखोज के लिए रथ तैयार कराया गया हैै। वहीं युवाओं में नशे की प्रवृत्ति के खिलाफ नुक्कड़ नाटक और रथ के माध्यम से जन जागरण का कार्य पंचायत स्तर तक किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

कलक्टर को मान बैठे आखरी उम्मीद, उन के साथ कलक्टर ने किया ये

युुवा पुरस्कार विजेताओं ने दिया ज्ञापन

नेशनल यूथ अवाड्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के राज्य महासचिव डॉ. अनुज विलियम्स एवं निधि प्रजापति ने सैनी को विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा। विलियम्स ने कहा कि राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता युवाओं और राष्ट्रीय खिलाडिय़ों को रोडवेज बसों में पास, जिला युवा बोर्ड एवं खेल बोर्ड में सदस्य के रूप में नियुक्ति, राज्य सरकार की विभिन योजनाओं में जोडऩे, मासिक पेंशन का लाभ देने की मांग की।

Hindi News / Kota / प्रतिभावान युवाओं को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार कर रही कोशिशें

ट्रेंडिंग वीडियो