कोचिंग संस्थाओं को लिखा पत्र सैनी ने कहा कि युवा कला संस्कृति महोत्सव का आयोजन कोटा में किया जा सकता है। यह महोत्सव जनवरी के प्रथम सप्ताह में प्रस्तावित है। भामाशाहों के माध्यम से कलाकारों को संबल प्रदान करने का कार्य भी किया जा रहा है। कोटा के कोचिंग संस्थानों को भी इस दिशा में कार्य करने के लिए लिखा गया है। उन्होंने कहा कि युवा कला संस्कृति प्रतिभा महाखोज के लिए रथ तैयार कराया गया हैै। वहीं युवाओं में नशे की प्रवृत्ति के खिलाफ नुक्कड़ नाटक और रथ के माध्यम से जन जागरण का कार्य पंचायत स्तर तक किया जा रहा है।
युुवा पुरस्कार विजेताओं ने दिया ज्ञापन नेशनल यूथ अवाड्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के राज्य महासचिव डॉ. अनुज विलियम्स एवं निधि प्रजापति ने सैनी को विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा। विलियम्स ने कहा कि राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता युवाओं और राष्ट्रीय खिलाडिय़ों को रोडवेज बसों में पास, जिला युवा बोर्ड एवं खेल बोर्ड में सदस्य के रूप में नियुक्ति, राज्य सरकार की विभिन योजनाओं में जोडऩे, मासिक पेंशन का लाभ देने की मांग की।