scriptसरकार ने मानी अपनी गलती, कहा हां हुआ धीमा काम और घटिया निर्माण | Government action on poor construction of canals | Patrika News
कोटा

सरकार ने मानी अपनी गलती, कहा हां हुआ धीमा काम और घटिया निर्माण

सरकार ने नहरों का घटिया निर्माण के दोष में दो अभियंता निलम्बित और ठेकेदारों पर लगाया जुर्मान। कहा अब निगरानी होगी पुख्ता।

कोटाOct 25, 2017 / 01:30 pm

ritu shrivastav

Chambal Canals Project, Poor Construction, State Government, Canal Repair Work, Irrigation, Agricultural Sector, CAD Officer, Chamble Project Management Committee, Government Action Kota, Kota Patrika, Kota Patrika News, Rajasthan Patrika

नहरों पर सरकार का एक्शन

चम्बल की नहरों के घटिया मरम्मत कार्यों का मसला मंगलवार को विधानसभा में गूंजा। सदन में सरकार ने भी माना है कि मरम्मत कार्य घटिया हुआ है। इस पर दो अभियंताओं को निलम्बित किया जा चुका है। कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने चम्बल नदी की दाईं और बांई मुख्य नहरों के जीर्णोद्धार में अनियमितता और भ्रष्टाचार और इस पर कार्रवाई से जुड़ा प्रश्न पूछा था।
यह भी पढ़ें

OMG: राजस्थान के इस जिले में हर 15 दिन में होता है एक कत्ल…

ये दिया प्रश्न का उत्तर

जल संसाधन मंत्री ने जवाब में कहा कि 2012-13 में 1274 करोड़ के जीर्णोद्धार कार्य की घोषणा की गई थी। इसके तहत 803.25 करोड की वित्तीय स्वीकृतियां जारी की गई। प्रथम चरण में 228.82 करोड़ के कार्यादेश हुए लेकिन संवेदक ने सितम्बर 2017 तक 106.515 करोड़ का ही कार्य पूरा किया। द्वितीय चरण के शेष एवं तृतीय चरण के कार्य राशि 411.17 करोड के कार्यादेश अप्रेल 2017 में दिए गए। लेकिन द्वितीय चरण के 53.73 करोड़ के कार्य अब तक संवेदक द्वारा प्रारम्भ नहीं किए गए। इसलिए पुन: निविदा आमंत्रण प्रक्रियाधीन है।
यह भी पढ़ें

गंदगी व कबाड़ देख नाराज हुए कलेक्टर: देखिए तस्वीरें

एक्सईएन को 16 सीसी की चार्जशीट

मंत्री ने बताया कि चम्बल नहरों के जीर्णोद्धार कार्यो की गुणवत्ता सम्बन्धी अनियमितता की शिकायत प्राप्त हुई थी। कार्य गुणवत्ता पूर्वक नहीं होने पर एक कनिष्ठ अभियन्ता, एक सहायक अभियन्ता को निलम्बित किया गया तथा अधिशासी अभियन्ता को 16 सीसी के तहत आरोप-पत्र कार्मिक विभाग को अग्रिम आवश्यक कारवाई के लिए भिजवाया गया है। संवेदक को डिफेक्टिव कार्य तोड़कर पुन: किए जाने के लिए निर्देशित किया गया। लेकिन संवेदक ने केवल एक पैकेज से सम्बन्धित डिफेक्ट को दुरूस्त किया। एेसे में अनुबन्ध की धारा 2 व 3 के तहत कार्यवाही की जा रही है। संवेदक की सुरक्षा राशि 10.60 करोड़ एवं 3.14 करोड़ का भुगतान रोका गया है।
यह भी पढ़ें

चलती ट्रेन में लगी आग, धू-धू कर जल गया इंजन

‘पत्रिका’ ने उठाया था मुद्दा

‘राजस्थान पत्रिका’ ने हाल में चम्बल की नहरों की दुर्दशा और 1274 करोड़ की परियोजना के कार्य धीमी गति से चलने का मामला प्रमुखता से उठाया था। परियोजना का अभी तक एक भी कार्य पूरा नहीं हुआ। विधायक शर्मा ने पत्रिका के प्रकाशित समाचारों की कतरने भी मंत्री को दिखाई।
यह भी पढ़ें

कोटा पर फिदा हुई फिल्म इंड्रस्टी, बद्री की दुल्हनियां के बाद अब इस बड़ी फिल्म की होगी शूटिंग

मंत्री को बताया नहरों के हाल

विधायक शर्मा ने जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप से मुलाकात कर चम्बल नहरों की स्थिति से अवगत कराया। विधायक ने बताया कि नहरों की सफाई तक नहीं हुई। किसानों को पलेवा के लिए भी पानी नहीं मिल रहा। मंत्री ने प्रमुख शासन सचिव सीएडी को निर्देश दिए गए कि नहरों के जीर्णोद्वार कार्य में तेजी लाएं।

Hindi News / Kota / सरकार ने मानी अपनी गलती, कहा हां हुआ धीमा काम और घटिया निर्माण

ट्रेंडिंग वीडियो