यूटीएस ऑन मोबाइल एप से तुरंत ही बुक होंगे टिकट
यूटीएस ऑन मोबाइल एप सुविधा के माध्यम से यात्री को आसान इंटरफेस प्राप्त होता है। सूत्रों ने यूटीएस मोबाइल पर टिकट बुकिंग के लाभ गिनाते हुये कहा कि इससे तुरंत टिकिट बुक करने की सुविधा,लम्बी कतार एवं समय की बचत एवं पेपर की बचत होती है। यह भी पढ़ें – अन्नपूर्णा रसोई पर नया अपडेट, संभागीय आयुक्त ने दिया बड़ा निर्देश एप से मिलेगी रेलवे की कई सुविधाएं
इसके अलावा एप पर अनारक्षित टिकिटों की बुकिंग, सीजन टिकिट जारी एवं नवीनीकरण, पेपर टिकिट एवं पेपरलेस टिकिट दोनों प्रकार के टिकिट उपलब्ध, आर-वालेट की शेष रकम चेक करने की सुविधा, बुक किए टिकटों का विवरण चेक करने की सुविधा मिल जाती है।
काउंटर टिकट की लाइन में मिलेगा निजात
सूत्रों ने दावा किया कि यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के माध्यम से टिकट बुक करने से यात्रियों को प्रोत्साहन एवं सेल्फ टिकटिंग को बढ़ावा मिल रहा है और साथ ही यात्रियों को काउंटर टिकट की लाइन में लगने से निजात मिल रही है। कोटा में रेल प्रशासन ने अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों से अपील की है कि वे मोबाइल टिकटिंग ऐप पर यूटीएस के उपयोग को बढ़ावा दें और उपयोग से जुड़े हितों का लाभ उठाएं।