वेबसाइट पर प्रतिदिन के प्रोग्राम होंगे अपडेट
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जल्द ही राजस्थान के कोटा चंबल रिवर फ्रंट की धूम मचेगी। केडीए (कोटा विकास प्राधिकरण) रिवर फ्रंट को लेकर कई तैयारियां कर रहा है। वेब पेज तैयार हो चुका है। अब वेबसाइट तैयार की जा रही है। रिवर फ्रंट पर प्रतिदिन जो भी प्रोग्राम होंगे उसके अपडेट वेबसाइट पर मिलेंगे। साथ ही यहीं से ऑनलाइन टिकट बुक हो जाएंगे।वेबसाइट जल्द शुरू होगी – ललित मीणा
केडीए के अधिशासी अभियंता ललित मीणा के अनुसार PNB इसकी वेबसाइट फ्री में बना रहा है। वेबसाइट का नाम crfkota dot com रखा गया है। वाटर पार्क, बोट सहित टिकट भी ऑनलाइन बुक हो जाएंगे। वेबसाइट पर केडीए एक नई योजना पर भी काम कर रहा है। अगर समूह में चंबल रिवर फ्रंट के लिए टिकट बुक कराई जाती है तो उस पर डिस्काउंट देने पर भी विचार किया जा रहा है। उम्मीद है कि जुलाई के दूसरे सप्ताह में यह वेबसाइट शुरू हो जाएगी।विदेशी पर्यटक – ₹500 प्रति व्यक्ति
सामान्य टिकट – ₹200 प्रति व्यक्ति
छात्र का टिकट – ₹100 प्रति व्यक्ति
(बच्चे 5 वर्ष तक के बच्चों को फ्री एंट्री)।