scriptकोटा डेयरी में गैस सिलेण्डर फटा, सुरक्षा गार्ड की मौत | Gas cylinder explodes in Kota Dairy, security guard dies | Patrika News
कोटा

कोटा डेयरी में गैस सिलेण्डर फटा, सुरक्षा गार्ड की मौत

कोटा. रावतभाटा रोड स्थित कोटा सरस डेयरी प्लांट में शुक्रवार को फ्रीऑन गैस से भरा सिलेण्डर फटने से एक सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई। पुलिस व डेयरी प्रबंधन ने गार्ड को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे म़ृत घोषित कर दिया। हादसा डेयरी प्लांट के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

कोटाJul 09, 2021 / 08:57 pm

Deepak Sharma

कोटा डेयरी में गैस सिलेण्डर फटा, सुरक्षा गार्ड की मौत

कोटा डेयरी में गैस सिलेण्डर फटा, सुरक्षा गार्ड की मौतडेयरी प्लांट के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ हादसा

कोटा. रावतभाटा रोड स्थित कोटा सरस डेयरी प्लांट में शुक्रवार को फ्रीऑन गैस से भरा सिलेण्डर फटने से एक सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई। पुलिस व डेयरी प्रबंधन ने गार्ड को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे म़ृत घोषित कर दिया। हादसा डेयरी प्लांट के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
कोटा डेयरी के प्रबंध संचालक राकेश शर्मा ने बताया कि हादसे में सुरक्षा गार्ड भूपेन्द्र सिंह राजपूत (35) की मौत हुई है। सकतपुरा निवासी भूपेन्द्र, जय हिन्द सिक्यूरिटी सर्विस एजेंसी के मार्फत दो माह पहले ही लगाया गया था। उसकी ड्यूटी मुख्य गेट के बूथ पर थी। शुक्रवार को भूपेन्द्र सिंह सहित चार पांच गार्ड बूथ पर थे। गेट के पास ही फ्रीऑन गैस से भरा एक सिलेण्डर रखा था।
शाम करीब 4 बजे अचानक फ्रीऑन गैस से भरा सिलेण्डर धमाके के साथ फट गया। सिलेण्डर का टुकड़ा भूपेन्द्र के सिर पर लगा। टुकड़ा लगते ही कुर्सी पर बैठा भूपेन्द्र नीचे गिर पड़ा। उसके सिर पर खून बहने लगा। सिलेण्डर फटते ही बाकी गार्ड जान बचा कर भागे। कुछ देर बाद ही गार्डों ने भूपेन्द्र को संभाला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। डेयरी प्रबंधन व पुलिस ने प्लांट के वाहन से भूपेन्द्र को नए अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
आरकेपुरम थाने के एएसआई सुरेश कुमार गौचर ने बताया कि परिजनों को सूचित कर शव को मोर्चरी में रखवाया है। शनिवार सुबह पोस्टमार्टम करवाएंगे।
बाकी गार्ड बाल बाल बचे
प्रबंध संचालक राकेश शर्मा ने बताया कि हादसे के दौरान अन्य गार्ड बूथ पर गेट की तरफ खड़े थे। जबकि भूपेन्द्र पीछे की ओर था। सिलेण्डर फटने के बाद उसका टुकड़ा बूथ पर रखी टेबल के नीचे से होता हुआ भूपेन्द्र के सिर पर लगा। शर्मा ने कहा कि गार्ड के परिजनों की मदद की जाएगी।
बूंदी भेजना था सिलेण्डर
फ्रीऑन गैस, दूध को ठण्डा करने के लिए रखे गए फ्रिज में काम आती है। प्लांट में 70 किलो के बड़े सिलेण्डर होते हैं। 10 किलो के छोटे सिलेण्डर गांवों में बल्क मिल्क कूलर सेंटरों पर भेजे जाते हैं। इनमें तीन किलो फ्रीऑन गैस भरी जाती है। शुक्रवार को फ्रीऑन गैस का सिलेण्डर बूंदी जिले के खीण्या गांव में बल्क मिल्क कूलर सेंटर पर भेजा जाना था, इसलिए गेट पर रखा था।

Hindi News / Kota / कोटा डेयरी में गैस सिलेण्डर फटा, सुरक्षा गार्ड की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो