scriptGanesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी पर बन रहे कई शुभ योग, पर इस दिन भूलकर भी न करें ये काम | Ganesh Chaturthi 2024: Many auspicious yogas are being formed on Ganesh Chaturthi, but do not do this work on this day even by mistake | Patrika News
कोटा

Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी पर बन रहे कई शुभ योग, पर इस दिन भूलकर भी न करें ये काम

इस साल गणेश चतुर्थी 7 सितंबर शनिवार को ( Ganesh Chaturth Date 2024 ) है। इस बार की गणेश चतुर्थी पर 4 शुभ योग बन रहे हैं।

कोटाSep 01, 2024 / 06:16 pm

Santosh Trivedi

ganesh madir jaipur rajasthan
रावतभाटा। श्री कृष्ण जन्म के बाद अब शहर सहित उपखंड में प्रथम पूज्य भगवान गणेश के जन्मोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। गणेश चतुर्थी का पावन उत्सव भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। इस साल गणेश चतुर्थी 7 सितंबर शनिवार को (Ganesh Chaturth Date 2024) है। इस बार की गणेश चतुर्थी पर 4 शुभ योग बन रहे हैं। गणेश चतुर्थी के दिन घर पर श्रद्धालु गणेशजी की मूर्ति की स्थापना करते हैं और उनका पूजन विधि विधान से करते हैं। इसके बाद गणेशजी का विसर्जन अनंत चतुर्दशी के दिन करते हैं।

होगी गणपति की स्थापना

रावतभाटा शहर में सार्वजनिक गणेश उत्सव में गणेशजी की प्रतिमा स्थापित होगी और इस अवसर पर घरों में प्रथम पूज्य गणेशजी की मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना की जाएगी। सार्वजनिक गणेश उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा।

Ganesh Chaturthi 2024 Muhurat: पूजा मुहूर्त

गणेश चतुर्थी की पूजा का शुभ मुहूर्त दिन में 11:03 बजे से दोपहर 01:34 बजे तक है। गणेश चतुर्थी के दिन दोपहर में पूजा होगी और रात के समय में चंद्रमा का दर्शन नहीं होगा। मान्यता है कि गणेश चतुर्थी पर चांद देखने से झूठा कलंक लगता है।

Ganesh Chaturthi Puja Samagri: पूजा सामग्री

गणेश मूर्ति, लकड़ी की चौकी, केले के पौधे मंडप बनाने के लिए। पीला और लाल रंग का कपड़ा, नए वस्त्र, जनेऊ, पताका, चंदन, दूर्वा, फूल, अक्षत, पान का पत्ता, सुपारी, मौसमी फल, धूप, दीप, गंगाजल, कपूर, सिंदूर, कलश, मोदक, केला, पंचामृत, पंचमेवा, मौली, आम और अशोक के पत्ते, गणेश चालीसा और आरती, गणेश चतुर्थी व्रत कथा की पुस्तक।

Ganesh Chaturth Shubh Yog: सर्वार्थ सिद्धि समेत 4 योग

पंडित मनोज शास्त्री के अनुसार, इस साल गणेश चतुर्थी पर सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग, ब्रह्म योग और इन्द्र योग बनेगा।

  1. सर्वार्थ सिद्धि योग: 7 सितंबर को यह योग दोपहर 12:34 बजे शुरू होगा और अगले दिन 8 सितंबर को सुबह 6:03 बजे तक रहेगा।
  2. रवि योग: गणेश चतुर्थी के दिन रवि योग सुबह 6:02 बजे से लेकर दोपहर 12:34 बजे तक है।
  3. ब्रह्म योग: चतुर्थी के अवसर पर ब्रह्म योग सूर्योदय 6:02 बजे से लेकर रात 11:17 बजे तक है।
  4. इंद्र योग: गणेश चतुर्थी की रात 11:17 बजे से अगले दिन तक है।

Hindi News / Kota / Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी पर बन रहे कई शुभ योग, पर इस दिन भूलकर भी न करें ये काम

ट्रेंडिंग वीडियो