scriptशर्मनाक! रेलवे लोको शेड यार्ड के कचरे में पड़ी थी बापू की प्रतिमा | gandhi statue lying in the garbage of railway loco shade yard | Patrika News
कोटा

शर्मनाक! रेलवे लोको शेड यार्ड के कचरे में पड़ी थी बापू की प्रतिमा

कोटा के रेलवे लोको शेड यार्ड में गांधी प्रतिमा के अनादर का मामला सामने आया है। राष्ट्रपिता की सालों पुरानी प्रतिमा कचरे में पड़ी हुई थी।

कोटाOct 03, 2017 / 08:56 am

​Vineet singh

gandhi statue in garbage, gandhi statue in Kota, gandhi statue railway loco yard, gandhi jayanti 2017, gandhi jayanti, mahatma gandhi, Chambal River, Gandhi Asthi Visarjan Sthal Kota, mahatma gandhi birth anniversary, Rampura Ghat Kota,

gandhi statue lying in the garbage of railway loco shade yard

एक ओर जहां पूरा देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा था, वहीं कोटा मंडल रेल प्रशासन उनके अपमान की कालिख पोत रहा था। कोटा के रेलवे लोको शेड यार्ड में सालों पहले गांधी प्रतिमा स्थल स्थापित किया गया था। दो अक्टूबर को जब लोग इस प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने पहुंचे तो गांधी स्थल को बदहाल देख चौंक पड़े। वहीं बापू की प्रतिमा लोको शेड यार्ड के कचरे के ढ़ेर में पड़ी हुई मिली।
यह भी पढ़ें

कोटा के अति संवेदनशील सैन्य इलाके में हुई दिल दहला देने वाली वारदात, उड़ा सेना के जवान का सिर

लोग पुष्प अर्पित करने पहुंचे तब चला पता

गांधी जयंती पर रेलवे लोको शेड यार्ड परिसर में माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करने गए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सोमवार को कटु अनुभव से गुजरना पड़ा। कांग्रेस सेवादल कार्यकर्ता गांधी जयंती पर राष्ट्रपिता को नमन करने रेलवे लोको शेड यार्ड परिसर पहुंचे थे। वहां गए तो देखा कि गांधी प्रतिमा स्थल पर एक पेड गिरा पड़ा था और वहां लगी हुई बापू की प्रतिमा दूर पानी की टंकी के नीचे कचरे में पड़ी हुई थी।
यह भी पढ़ें

16 कलाओं से परिपूर्ण होगा शरद पूर्णिमा का चांद, सर्वार्थ सिद्धी

योग से बरसेगा अमृत

लोगों में गुस्सा, रेलवे से कार्रवाई की मांग

आशंका है कि पेड़ गिरने से प्रतिमा टूट गई। हालात देख कार्यकर्ता गुस्सा हो गए। रेलवे अधिकारियों के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए उन्होंने रोष जताया और कार्रवाई की मांग की। उनका कहना था कि प्रतिमा खंडित होने पर भी अफसरों ने यहां की कोई सुध नहीं ली। कब से प्रतिमा यूं ही गिरी पड़ी है किसी को खबर नहीं। विरोध देख रेलवे कार्मिक इस प्रतिमा को उठाकर अंदर परिसर में ले गए। इस दौरान सेवादल जिलाध्यक्ष मनोज दुबे, अंशु तिवारी, संतोष वर्मा, रेखा बैरवा, हरभजन सिंह व राजेश गुर्जर मौजूद थे।

Hindi News / Kota / शर्मनाक! रेलवे लोको शेड यार्ड के कचरे में पड़ी थी बापू की प्रतिमा

ट्रेंडिंग वीडियो