मध्यप्रदेश में लगातार बारिश होने से पानी की आवक 3.39 लाख क्यूसेक बनी हुई है। इसके चलते गेट खोलने की तैयारी है। हालांकि राणा प्रताप सागर और जवाहर सागर बांध में पानी की आवक थम गई है। इसलिए गांधी सागर से पानी छोडऩे पर पहले राणा प्रताप सागर बांध भरेंगे, उसके बाद पानी छोड़ा जाएगा।
राणा प्रताप सागर बांध का जल स्तर 1144.96 फीट है। जवाहर सागर बांध से पन बिजली घर से दो मशीनें चालू कर 1605 पानी छोड़ा जा रहा है। कोटा बैराज के दो गेट एक-एक फीट खोलकर 2472 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। उधर कालीसिंध नदी में सोमवार को जल स्तर उतार पर रहा।
पुलियाओं पर पानी आने के कारण जो मार्ग बंद थे, वह दोपहर बाद चालू हो गए हैं। उधर, मध्यप्रदेश को जोडऩे वाली पार्वती नदी की अयाना क्षेत्र की सूरथाक पुलिया पर करीब 20 घंटे बाद फि र से आवागमन शुरू हो गया है।
स्टेट हाइवे 70 पर बड़ौद ढिपरी कालीसिंध नदी की पुलिया पर प्रशासन ने मलवा हटाकर आवागमन चालू कर दिया है। उधर, पार्वती नदी के खातौली क्षेत्र में स्टेट हाइवे 70 की पुलिया पर पांच फीट पानी चल रहा है। इस कारण इस कोटा-खातौली से शिवपुरी मार्ग अवरुद्ध है।