कोटा पुलिस की हकीकत, 12 महीने में चोरी हुआ 80 लाख का माल, बरामद सिर्फ 30 लाख
यहां चलेंगी क्लास
उद्घाटन होने के बाद मंगलवार से शहर के तीन स्थानों पर दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक नि:शुल्क कोचिंग कक्षा शुरू हो जाएगी। इनमें 10वीं व 12वीं के विद्यार्थी पढ़ सकेंगे। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महावीर नगर तृतीय, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय विज्ञान नगर तथा राजकीय जवाहर लाल नेहरू उच्चमाध्यमिक विद्यालय भीमगंजमंडी में अध्यययन केन्द्र बनाए गए हैं। यहां विषय व्याख्याता सेवाएं देंगे।
कोटा की बड़ी शादियों में बर्तन धुलवाने के लिए यूपी से लाते हैं नाबालिग बच्चे, पैसे के बदले देते हैं लात-घूंसे
यहां करें सम्पर्क
महावीर नगर तृतीय के लिए कपिल मेहता (9785899641) विज्ञान नगर के लिए डॉ. आजाद सिंह (9929099570) व भीमंगजमंडी स्थित स्कूल में कोचिंग के लिए गोवद्र्धन गुप्ता (9636524039) पर सम्पर्क किया जा सकता है।
दहेज नहीं, बहू के रूप में चाहिए बेटी, कोटा के आयकर अधिकारी ने एक रुपया शगुन लेकर की सगाई
सामाजिक सरोकारों में अग्रणी है पत्रिका
समारोह में माध्यमिक शिक्षा के उपनिदेशक रामस्वरूप मीणा ने कहा कि पत्रिका हमेशा से सामाजिक सरोकार निभाता रहा है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पत्रिका के साथ मिलकर जो यह पहल की है, सराहनीय है। शिक्षा विभाग इसमें सहयोग करेगा। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी नरेन्द्र गहलोत ने कहा कि कोटा को कोचिंग नगरी के रूप में जाना जाता है, लेकिन यहां इस तरह की व्यवस्था नहीं है, जहां बिना खर्च विद्यार्थी को संबल मिल सके। इस स्थिति में यह पहल रंग दिखाएगी व आर्थिक रूप से तंग बच्चों के सपने भी साकार होंगे।