scriptवन विभाग शहरवासियों को बांटेगा यह खास ‘तोहफा’ | Forest dept. to distribute plants to kota people | Patrika News
कोटा

वन विभाग शहरवासियों को बांटेगा यह खास ‘तोहफा’

देहदान पार्क में पौध वितरण केन्द्र शुरू

कोटाJun 04, 2018 / 09:29 pm

shailendra tiwari

kota

वन विभाग बांटेगा शहरवासियों को पौधे

कोटा . मानसून में अधिक से अधिक पौधे लगाने व शहर को हरा भरा रखने के उद्देश्य से वन विभाग व लॉयंस क्लब नोर्थ के सहयोग से तीन बत्ती चौराहे के पास स्थित देहदान पार्क में पौधा वितरण केन्द्र शुरू किया गया है। राज्य सरकार की तय रेट के अनुसार यहां पौधे दिए जाएंगे। साथ ही लोगों को पौधे लगाने व उनके संरक्षण के लिए जागरुक भी किया जाएगा। सहायक वन संरक्षक जय सिंह राठौर ने बताया कि बहुत ही कम कीमत पर यहां हर प्रकार के पौधे मिल सकेंगे। इसके लिए वन विभाग का कर्मचारी यहां मौजूद रहेगा। इस केन्द्र का शुभारंभ मंगलवार को किया जाएगा। इस अवसर पर वन विभाग द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर कराई गई प्रतियोगिता के विजेताओं को नवाजा जाएगा।
Yoga special : क्रमानुसार करें योग ? का अभ्यास और पाएं स्वस्थ शरीर

फल-फूल व छायादार पौधे मिलेंगे
लायंस क्लब नोर्थ के प्रोजेक्ट चेयरमैन वरुण रस्सेवट ने बताया कि उप वन संरक्षक कार्यालय कोटा व क्लब के बीच समझौते के तहत यहां पीपल, बरगत, नीम, गुलमोहर आम, अमरूद, नीबू, गुलाब, मोगरा, गैंदा, चमेली सहित कई प्रजातियों के पौधों का वितरण सरकार द्वारा तय रेट के अनुसार किया जाएगा।

Hindi News / Kota / वन विभाग शहरवासियों को बांटेगा यह खास ‘तोहफा’

ट्रेंडिंग वीडियो