scriptForecast: अगले तीन दिन होगी ‘धन वर्षा’, ‘चेतावनी’: कई क्षेत्रों में ऑफर्स की भारी बारिश की संभावना | Forecast: There Will Be Money Rain In Rajasthan Market For Next 3 Days Warning Of Offers Heavy Rain In Kota Market | Patrika News
कोटा

Forecast: अगले तीन दिन होगी ‘धन वर्षा’, ‘चेतावनी’: कई क्षेत्रों में ऑफर्स की भारी बारिश की संभावना

Diwali 2024: बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक, धनतेरस से दीपोत्सव की धूम शुरू होगी। इस दिन सुबह से देर शाम तक धन वर्षा योग बना हुआ है।

कोटाOct 29, 2024 / 09:04 am

Akshita Deora

Kota News: मानसून की पूरी तरह विदाई हो चुकी है… सुबह शाम की सर्दी दस्तक दे चुकी है… लेकिन दिन में अभी गर्मी का अहसास शेष है। इसी बीच विशेषज्ञों ने एक बार फिर मौसम में परिवर्तन का पूर्वानुमान जताया है। वैसे तो दीपोत्सव पंचपर्वा है, लेकिन इस बार मंगलवार से छह दिवसीय दीपोत्सव की धूम शुरू होने जा रही है। ऐेसे में आगामी सप्ताह में शहर के बाजारों में धन वर्षा की अच्छी संभावना है।
बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक, धनतेरस से दीपोत्सव की धूम शुरू होगी। इस दिन सुबह से देर शाम तक धन वर्षा योग बना हुआ है। ऑटोमोबाइल, रियल एस्टेट, ज्वैलरी, इलेक्ट्रोनिक, कपड़ा-रेडीमेड, बर्तन, सजावटी सामान, पटाखा और मिठाई समेत अन्य बाजारों में तेजी से धन बरसने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

पिछले साल के मुकाबले अक्टूबर का पारा ज्यादा, जानें दिवाली के लिए क्या आया ALERT


30 अक्टूबर को रूप चौदस पर ब्यूटी पार्लर्स, सैलून, गारमेंट्स शोरूम्स पर भीड़ उमड़ेगी और संबंधित बाजारों में राहत की फुहारें बरसेंगी। कुबेर के सुनहरे बादल 31 अक्टूबर व एक नवंबर को दिवाली पर पूरे शहर के बाजारों में एक साथ बरसेंगे। वहीं 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा के दिन पर्व की खुशियां घर-परिवार को रोशन करेंगी। इसके बाद 3 नवंबर को भैया दूज पर्व पर मिठाई बाजार में धन वर्षा की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan News: रावण के ससुराल में इस अनोखे तरीके से मनती है धनतेरस और दिवाली… ये खास काम करती हैं महिलाएं

ये बरतें सतर्कता

  • ऑफर के बारे में पूरी पड़ताल करने के बाद ही खरीदारी करें।
  • प्रोडक्ट पर गारंटी और वारंटी को दुकानदार से जरूर समझें।
  • भीड़भाड़ वाले बाजारों में जेबकतरों से सावधान रहें।
  • ऑनलाइन पैमेंट करते वक्त विशेष सावधानी बरतें।

Hindi News / Kota / Forecast: अगले तीन दिन होगी ‘धन वर्षा’, ‘चेतावनी’: कई क्षेत्रों में ऑफर्स की भारी बारिश की संभावना

ट्रेंडिंग वीडियो