scriptकोटा में बिखरेगी चीन की होंगुशई नदी सी खूबसूरती, Hanging Bridge के बाद कोटा को मिलेगी Floating Bridge की सौगात | Floating Bridge will be built on Kishor Sagar Pond in Kota | Patrika News
कोटा

कोटा में बिखरेगी चीन की होंगुशई नदी सी खूबसूरती, Hanging Bridge के बाद कोटा को मिलेगी Floating Bridge की सौगात

कोटा. शहर के हृदय स्थल किशोर सागर तलाब के पास सेवन वंडर्स के बाद अब एक और आकर्षण शामिल करने की योजना तैयार की जा रही है।

कोटाOct 14, 2017 / 05:57 pm

abhishek jain

Floating Bridge will be built on Kishor Sagar Pond in Kota

कोटा को एक और खूबसूरत पहचान मिलेगी।
ऐसा होगा तैरता ब्रिज
01 किमी लम्बा होगा तैरता ब्रिज
02 मीटरहोगी ब्रिजकी चौड़ाई
पर्यटन @1500 से 1800 लोग रोज आते हैं सेवन वंडर्स
30000 हजार रहता हैचीन के ब्रिज से ली परिकल्पना
ऐसे लेगा आकार
यह ब्रिज, सेवन वंडर में स्थित फूडकोर्ट से शुरू होकर, एक तरफ चिल्ड्रन पार्क व दूसरी तरफ सरोवर रोड से जुड़ेगा। ब्रिज के ‘वाई’ के मध्य बिन्दु पर एक प्लेटफार्म बनेगा। इस पर लोग खड़े होकर झील के सुन्दर वातावरण का आन्नद ले सकेंगे।
[typography_font:12pt;” >
जिला कलक्टर रोहित गुप्ता का कहना है कि स्मार्ट सिटी के तहत किशोर सागर को और ज्यादा आकर्षित बनाने के लिए इस तरह की योजना पर विचार किया जा रहा है। अभी इसके प्रारूप को अंतिम रूप नहीं दिया है। सभी तकनीकी पहलुओं का अध्ययन किया जा रहा है।

Hindi News / Kota / कोटा में बिखरेगी चीन की होंगुशई नदी सी खूबसूरती, Hanging Bridge के बाद कोटा को मिलेगी Floating Bridge की सौगात

ट्रेंडिंग वीडियो