कुपोषित बच्चों का इलाज कराने में आड़े नहीं आएगी छुट्टी, इंसेटिव देगी सरकार
बारां पुलिस के मुताबिक मध्यप्रदेश के नम्बर की कार में शिवपुरी निवासी शराब ठेकेकादर बाल गोविन्द शिवहरे, मयंक और बॉबी अपने साथियों के साथ इंदौर से शिवपुरी जा रहे थे। शराब ठेकेदारों ने एक मुस्त टोल टैक्स चुकाकर कार के नम्बर पर फास्टटैग पास जारी करवाया था, लेकिन जब कार शाहाबाद-ग्वालियर हाइवे स्थित संबलपुर टोल प्लाजा पहुंची तो पास चैक करने के नाम पर टोल कर्मियों ने उन्हें एक बूथ से दूसरी बूथ पर भेजना शुरू कर दिया। जिसके वह लोग आवेश में आ गए। उन्होंने गाली गलौच करते हुए 315 बोर की बंदूक निकाल ली और ट्रिगर दबा दिया।अनचाही आफतों से लड़ना सीखेंगे राजस्थानी स्कूलों के बच्चे
ऐसे बढ़ता गया विवाद टोल प्लाजा मैनेजर नरेश कुमार ने बताया कि रात करीब साढ़े सात बजे एक कार में सवार चार लोग शिवपुरी जा रहे थे। कार का फास्टट्रैक कार्ड होने पर भी वह बूथ तीन पर पहुंच गए। उन्हें निर्धारित सुरक्षा यंत्र से गुजरने के लिए तय बूथ पर भेजा गया, लेकिन वह फिर गलत बूथ में घुसने लगे तो सुरक्षाकर्मी सुरेन्द्र सिंह ने फास्टट्रैक कार्डपास रिकॉर्ड करने वाले बूथ से जाने की बात कहते हुए रोक दिया। इसी दौरान कार सवार लोगों ने परेशान करने का आरोप लगाते हुए सुरक्षाकर्मी से धक्का-मुक्की शुरू कर दी तथा एक जने ने बंदूक निकालकर फायर कर दिया। गोली सीधी हवा में निकल गई। बाद में टोलकर्मियों ने बंदूक छीन ली तथा उसे पुलिस को सौंप दिया।फर्जी निकला
कोटा के हैंगिंग ब्रिज पर हुए भयानक हादसे का वायरल वीडियोफायरिंग से फैली दहशत कार सवार युवकों के फायरिंग करने से टोल प्लाजा पर दहशत फैल गई। टोल कर्मियों के साथ-साथ वहां मौजूद लोगों ने भी शराब ठेकेदारों को घेर लिया। हालांकि वह लोग फायरिंग ना करने का दावा करते रहे। जब मौके पर पुलिस पहुंची तब भी उन्होंने यही बात बताई। पुलिस के अनुसार फिलहाल फायरिंग होने की जांच करने के लिए टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। टोल प्लाजा के कर्मचारियों की ओर से रिपोर्ट देने के बाद रिपोर्ट के आधार पर जांच की जाएगी।