scriptकोटा में पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल के खिलाफ एफआईआर | FIR against BJP leader prahlad gunjal in kota | Patrika News
कोटा

कोटा में पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल के खिलाफ एफआईआर

सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने में बाधा डालने का आरोप
 

कोटाJun 25, 2020 / 08:28 pm

Jaggo Singh Dhaker

130a5ace-25ed-47d6-a4c1-16348d48b529_1.jpg
कोटा. नगर विकास न्यास (UIT) की ओर से राजस्व ग्राम धर्मपुरा में पुन्यादेवरी के पास देवनारायण पशुपालक योजना की जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही में बाधा डालने के मामले को लेकर न्यास गंभीर है। इस मामले में न्यास ने पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल (Prahlad gunjal) और उसके भाई श्रीलाल गुंजल सहित अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
रिपोर्ट में लिखा है कि पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल और अन्य 40-50 व्यक्तियों के साथ गाडिय़ों से मौके पहुंचे। आते ही गाली गलौच करते हुए चिल्लाए कि यहां किससे पूछकर योजना में काम कर रहे हैं। तुम्हारी यहां आने की हिम्मत कैसे हुई। तुम मुझे जानते नहीं हो क्या, तुम्हारे बाप का राज है क्या जो मन मरजी करोगे, अभी काम बंद कर दो नहीं तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा।
Read More कोटा में प्रशासन की अंधेरगर्दी ..हर जगह हो रहे अवैध निर्माण

इस पर न्यास के अधिकारियों ने कहा, इस योजना से पशुपालकों को लाभ होगा, इसलिए सहयोग करें। इसके बाद भी पूर्व विधायक नहीं माने और कहा, सबको जेल भिजवा दुंगा, नौकरी करना भुला दुंगा। फिर कह रहा हूं काम अभी के अभी बंद कर दीजिए, नहीं तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें। इससे अतिक्रमणरोधी दस्ते को बाधा उत्पन्न हुई। वहीं जाते समय अतिक्रमण हटाने गए अधिकारियों से कहा, आज के बाद यहां मत आ जाना, नहीं तो यहां से वापस नहीं जा पाओगे। उप सचिव चंदन दुबे, तहसीलदार रामकल्याण यादवेन्द्र और पुलिस निरीक्षक आशीष भार्गव ने थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
नगर विकास न्यास की ओर से दिए गए परिवाद पर पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इसमें राजकार्य में बाधा डालने और धमकाने का आरोप है।
देवेश भारद्वाज, थानाधिकारी, अनंतपुरा

जमीन पर अवैध कब्जा नहीं: गुंजल

पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने गुरुवार को वीडियो जारी करके दावा किया कि उनका एक बीघा जमीन पर भी अवैध कब्जा नहीं है। राजनीतिक कारणों से उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। जिस जगह देवनारायण पशुपालन योजना बनाई जा रही है। वहां पहले सर्वे किया ही नहीं कि कितनी खातेदारी है और कितनी सरकारी जमीन है। मैं गरीब लोगों की पैरवी करने गया था।

यह भी पढ़ें
कोटा में दबंगों ने करोड़ों की जमीन पर कर लिया अतिक्रमण


देवनारायण पशु पालक योजना अच्छी है, इससे किसानों को किसी तरह का नुकसान नहीं है। खाते की जमीन बदले वैसी जमीन दूसरी जगह दी जा रही है। मेरी भी 12 बीघा जमीन न्यास ने ली और उतनी जमीन दी जा रही है। मुझे इसमें कोई आपत्ति नहीं है। इस समय मेरा सरकारी जमीन पर किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं है।
रामलाल गुंजल, पूर्व सरपंच

यूआईटी के अधिकारियों की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान राजकार्य में बाधा पहुंचाने व सरकारी अधिकारियों को धमकाने का परिवाद दिया था। इस मामले में अनंतपुरा थाने में प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई।
गौरव यादव, पुलिस अधीक्षक, कोटा शहर

Hindi News / Kota / कोटा में पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल के खिलाफ एफआईआर

ट्रेंडिंग वीडियो