अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता एसएन सिंह ने बताया कि निगम की ओर से विद्युत आपूर्ति में सुधार के लिए कार्य किया जा रहा है। इसके लिए चित्तौड़गढ़ सर्किल में 105 विद्युत फीडर ट्रिपिंग फ्री किए जाएंगे। अजमेर सिटी सर्किल में 65, अजमेर जिला सर्किल में 70, बांसवाड़ा सर्किल में 74, भीलवाड़ा सर्किल में130, डूंगरपुर सर्किल में 72, झुंझुनूं सर्किल में 143, नागौर सर्किल में 168, प्रतापगढ़ सर्किल में 54, राजसमंद सर्किल में 78, सीकर सर्किल में 201 तथा उदयपुर सर्किल में 160 फीडर 15 जुलाई तक ट्रिपिंग फ्री किए जाएंगे।
रावतभाटा उपखंड में दो फीडर होंगे ट्रिपिंग फ्री
अजमेर विद्युत वितरण निगम के सहायक अभियंता महावीर बैंसला ने बताया कि रावतभाटा उपखंड में रावतभाटा नया बाजार फीडर एवं जावदा का फीडर ट्रिपिंग फ्री करने का लक्ष्य रखा गया है। बोराव और कुंडाल में भी फीडर को कनिष्ठ अभियंता के अवकाश से आने के बाद ट्रिपिंग फ्री किया जाएगा।