दरअसल, 11 अगस्त को राजस्थान अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड लिपिक ग्रेड द्वितीय कनिष्ठ सहायक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा 2024 का आयोजन किया जाना है।
इधर, मौसम विभाग ने आगामी दिनों में कोटा जिले में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है। इसे देखते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर, प्रशासन ने लिपिक ग्रेड द्वितीय कनिष्ठ सहायक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा दिवस को समय पर पंहुचने के निर्देश जारी किए हैं।
समय पर नहीं पहुंचे, तो… अतिरिक्त कलक्टर एवं परीक्षा समन्वयक ने बताया कि निर्धारित समय पर नहीं पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।