बांसवाड़ा 96.06
झुंझुनुं 95.12 निचले पायदान के पांच जिलों की प्रगति का प्रतिशत टोंक 73.28 भरतपुर 80.24
प्रतापगढ़ 82.22 बूंदी 83.30
श्रीगंगानगर 84.02 अब तीन लाख से ज्यादा का लक्ष्य राजस्थान में वित्तीय वर्ष 2021-22 में 3 लाख 97 हजार 6 आवास बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इनमें अल्पसंख्यक वर्ग के 423, एससी वर्ग के लिए 1 लाख 59 हजार 41, एसटी वर्ग के लिए 1 लाख 32 हजार 265 और अन्य वर्ग के लिए 1 लाख 58 हजार 377 आवासों का लक्ष्य रखा गया है।
प्रशासन गांवों के संग अभियान में भूमिहीन परिवारों को जमीन आवंटन कराने का प्रयास किया जा रहा है। शिविरों में सभी लंबित प्रकरणों का निस्तारण कर दिया जाएगा।
– ममता तिवाड़ी, सीईओ, जिला परिषद, कोटा