scriptबिपरजॉय तूफान का असर, राजस्थान में भी हाईअलर्ट, बुधवार और गुरुवार को प्रदेश के इन जिलों में रहेगा असर | Effect of Biparjoy storm, high alert in Rajasthan too, will be affecte | Patrika News
कोटा

बिपरजॉय तूफान का असर, राजस्थान में भी हाईअलर्ट, बुधवार और गुरुवार को प्रदेश के इन जिलों में रहेगा असर

प्रदेश के 16 जिलों में 30 से 40 किमी हवा के साथ तेज बारिश की संभावना

कोटाJun 14, 2023 / 01:02 pm

Ranjeet singh solanki

बिपरजॉय तूफान का असर, राजस्थान में भी हाईअलर्ट, बुधवार और गुरुवार को प्रदेश के इन जिलों में रहेगा असर

बिपरजॉय तूफान का असर, राजस्थान में भी हाईअलर्ट, बुधवार और गुरुवार को प्रदेश के इन जिलों में रहेगा असर

कोटा. बिपरजॉय तूफान को लेकर देश में हाईअलर्ट जारी कर दिया है। विशेष तौर पर जिस राज्यों में इस तूफान का ज्यादा असर होगा, वहां सतर्कता बरतने को कहना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग आईएमडी के प्रमुख मृत्यंजय महापात्रा ने बिपरजॉय में भारी नुकसान की आशंका जताई है। गुजरात और मुम्बई में इसका सबसे ज्यादा असर रहेगा। अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है। राजस्थान में भी बिपरजॉय तूफान अलर्ट जारी कर दिया है।
राजस्थान में तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर मंगलवार को भी जारी रहेगा। इस दौरान प्रदेश के 16 जिलों में 30 से 40 किमी की झोंकदार हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। इस संबंध में मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम केंद्र के अनुसार आज पूर्वी राजस्थान के अजमेर, कोटा, भरतपुर व उदयपुर तथा पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हल्की बरसात होने के आसार हैं।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार मंगलवार को पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौडगढ़़, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, टोंक व उदयपुर तथा पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर व पाली में तेज हवाओं के साथ कहीं कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान हवाएं 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। जो झोंकेदार होगी।
कल यहां होगी बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश में बारिश का असर आगामी चार दिन तक जारी रहेगा। इस दौरान बुधवार को बांसवाड़ा, डूंगरपुर, झुंझुनंू, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, चूरु, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, पाली व श्रीगंगानगर में मेघ गर्जन व बिजली की चमक के साथ झोंकेदार तेज हवाएं चलेगी।

Hindi News / Kota / बिपरजॉय तूफान का असर, राजस्थान में भी हाईअलर्ट, बुधवार और गुरुवार को प्रदेश के इन जिलों में रहेगा असर

ट्रेंडिंग वीडियो