scriptराजधानी तेजस एक्सप्रेस में वारदात: चलती ट्रेन में दो अटेंडेंट ने चुराए यात्री के लाखों रुपए और सोने से भरा बैग, पढ़ें पूरा मामला | Delhi Mumbai Tejas Rajdhani Express, kota Theft In Moving Train Rupees Lakh And Gold Stolen | Patrika News
कोटा

राजधानी तेजस एक्सप्रेस में वारदात: चलती ट्रेन में दो अटेंडेंट ने चुराए यात्री के लाखों रुपए और सोने से भरा बैग, पढ़ें पूरा मामला

कोटा रेलवे स्टेशन पर दिल्ली-मुंबई तेजस राजधानी एक्सप्रेस में सवार दिल्ली निवासी एक यात्री का जेवरात व रुपयों से भरा बैग चोरी होने का मामला सामने आया है।

कोटाDec 17, 2023 / 08:25 am

Nupur Sharma

mumbai_tejas_rajdhani_express.jpg

कोटा रेलवे स्टेशन पर दिल्ली-मुंबई तेजस राजधानी एक्सप्रेस में सवार दिल्ली निवासी एक यात्री का जेवरात व रुपयों से भरा बैग चोरी होने का मामला सामने आया है। बैग में 36.50 लाख रुपए व 540 ग्राम सोने के जेवरात थे। शक के आधार पर ट्रेन में सवार दो अटेंडेंट की तलाश जीआरपी कर रही है।

यह भी पढ़ें

वरिष्ठ अध्यापक संस्कृत परीक्षा-2022 में आयोग ने पकड़ा फर्जीवाड़ा, 5 लाख रुपए में डमी अभ्यर्थी बैठाने का आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार दिल्ली निवासी विकास सरदाना ज्वैलर्स है। विकास ने उसके यहां काम करने वाले लोहित रैगर को 36.50 लाख रुपए व 540 ग्राम सोने के जेवर लेकर ट्रेन से मुम्बई भेजा था। लोहित 12 दिसम्बर को राजधानी ट्रेन में चढ़ा था। उसके पास सीट नहीं थी। ऐसे में उसने टीटी से रसीद बनवाई थी और बैठ गया। इस बीच दो अटेंडेंट उसके पास आए और उससे बातचीत करने लगे। रास्ते भर वह बातचीत करते हुए आए और नजदीकियां बढाई। उन्होंने लोहित से कहा कि आगे चैकिंग है, उन पर कोई शक नहीं करेगा। बैग उन्हें दे दो। ट्रेन के कोटा स्टेशन पर पहुंचने पर लोहित बाथरूम गया। वापस आया तो सीट से बैग गायब था तथा दोनों अटेंडेंट भी गायब थे। बैग गायब देख उसके होश उड़ गए। उसने अटेंडेंट को ट्रेन में तलाश किया, लेकिन नहीं मिले। लोहित ने 14 दिसम्बर को कोटा जीआरपी में चोरी की रिपोर्ट दी।

अडेंटेंट की हुई पहचान
उधर, जीआरपी थाना प्रभारी मनोज सोनी ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर अटेंडेंट की पहचान योगेश और रामवीर के रूप में हुई है। आरोपियों की तलाश के लिए तीन टीमें गठित की हैं। सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें

हनी ट्रेप: झूठे मुकदमे का भय दिखाकर दंपती ने कोचिंग संचालक से ठगे ढाई लाख, आरोपी कोचिंग में करता था कम्प्यूटर ऑपरेटर की नौकरी



एग्जीबिशन के लिए ले जा रहा था रकम-सोना
ज्वैलर्स विकास सरदाना मुम्बई में भी सोने-चांदी का व्यापार करता है। लोहित पहली बार ट्रेन से सोना और रुपया लेकर जा रहा था। एक्जीबिशन और जेवरातों की फिनिशिंग के लिए वह मुम्बई जा रहा था।

https://youtu.be/eE7unRJa-vE

Hindi News/ Kota / राजधानी तेजस एक्सप्रेस में वारदात: चलती ट्रेन में दो अटेंडेंट ने चुराए यात्री के लाखों रुपए और सोने से भरा बैग, पढ़ें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो