इस खबर को पढ़ने के बाद हेलमेट लगाए बिना घर से बाहर नहीं निकल सकेंगे आप
32 ट्रेनों की बढ़ेगी रफ्तार पश्चिम मध्य रेलवे में एक नवम्बर से नई समय सारणी लागू होने के साथ ही करीब 32 ट्रेनों की रफ्तार में इजाफा होगा। इससे यात्रा का समय तो घट जाएगा, लेकिन मुसाफिरों की मुश्किलें जरूर बढ़ जाएंगी। कोटा रेल मंडल से गुजरने वाली 12 मेल एक्सप्रेस ट्रेनें अभी अधिकतम 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही, उनकी रफ्तार बढ़ाकर 120 किमी प्रतिघंटे हो जाएगी, लेकिन स्पीड बढ़ाने के लिए रेलवे स्टेशन पर उनके ठहरने का समय घटा दिया गया है। जिसके चलते कई ट्रेनें स्टेशनों पर एक मिनट से ज्यादा नहीं ठहर सकेंगी।
नोटबंदी के बाद सरकार ने बनाई ये घातक प्लानिंग, कभी भी हो सकती है लागू
यात्रियों को होगी मुश्किल रेलगाड़ियों की रफ्तार बढ़ाने के लिए स्टेशन पर ठहराव घटाने के रेलवे के फार्मूले का कोटा जंक्शन से यात्रा शुरू करने वाले यात्रियों पर इतना असर पड़ेगा कि जो ट्रेनें दो मिनट ठहरती थीं वह महज एक मिनट ही ठहर पाएंगी। वहीं जिन ट्रेनों का ठहराव 3 मिनट का था उसे घटा कर 2 मिनट और 5 मिनट के ठहराव वाली ट्रेनों का स्टॉपेज घटाकर 3 मिनट कर दिया गया है। रेलवे के इस फैसले पर यात्रियों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं, कि एक मिनट में बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं कोच में कैसे चढ़ पाएंगे।
विपक्ष के जाल में फंसे भाजपा के विधायक, पार्टी को ऐसे कर रहे कमजोर
14 घंटे लेट पहुंची कोटा पटना एक्सप्रेस रेलवे की तमाम कोशिशों के बावजूद लंबी दूरी की रेलगाड़ियां समय पर आने का नाम नहीं ले रहीं। पटना-कोटा एक्सप्रेस 14 घंटे से ज्यादा देरी से चलने के कारण सोमवार रात 12 बजे तक भी कोटा जंक्शन नहीं पहुंच पाई। जबकि इस ट्रेन के कोटा पहुंचने का समय दोपहर 12.55 बजे है। मुजफ्फरपुर से आने वाली अवध एक्सप्रेस 8 घंटे देरीे से आई। मथुरा-रतलाम पैसेंजर 2 घंटे, लखनऊ-बान्द्रा एक्सप्रेस 1 घंटे 15 मिनट देरी से आई। अन्य कई ट्रेनें घंटों विलम्ब से चली।
अचानक ट्रेन में आ गए रेल मंत्री, यात्रियों से पूछने लगे हालात सुधारने के लिए क्या करूं
ट्रेक के रखवालों को मिलेगी सीयूजी सिम कोटा. रेल कर्मचारियों की रेलवे बोर्ड स्तर की समस्याओं के निराकरण के लिए डीसीजेसीएम की मीटिंग सोमवार को दिल्ली में हुई। इसमें पश्चिम मध्य रेलवे मजदूर संघ के जोनल अध्यक्ष डॉ. आर.पी.भटनागर एवं महासचिव अशोक शर्मा ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि रेलवे संरक्षा एवं सुरक्षा को देखते हुए इंजीनियरिंग रेल पथ विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को सीयूजी सिम वितरित करने के मुद्दे पर निर्णय ले लिया गया। ट्रेकमेंटेनर को 10586 एवं कीमैन को 15306 सीयूजी सिम वितरित किए जाएंगे।
कोटा रेल मंडल को मिला पहली मेमू ट्रेन का तोहफा, नवंबर से चलेगी कोटा से वडोदरा के बीच
बस इतनी देर खड़ी होंगी ये ट्रेन ट्रेन संख्या – ट्रेन – स्टेशन और ठहराव
12059 – कोटा-निजामुद्दीन एक्सप्रेस – बयाना 1 मिनट
12060 – निजामुद्दीन-कोटा एक्सप्रेस – भरतपुर 3 मि, बयाना -1 मिनट और सवाईमाधोपुर जक्शन पर 3 मिनट
12473 – अहमदाबाद- वैष्णोदेवी एक्प्रेस – शामगढ़ और रामगंजमंडी 1 मिनट
12475/77 – हापा जामनगर एक्सप्रेस – शामगढ़, रामगंजमंडी और भरतपुर- 1 मिनट
12903/12904- मुम्बई सेन्ट्रल-अमृतसर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस – भरतपुर 2 मिनट
12926 – अमृतसर-बांद्राटर्मिनस एक्सप्रेस – भरतपुर 3 मिनट
12941 – भावनगर-आसनसोल एक्सप्रेस- भवानीमंडी और रामगंजमंडी पर 1 मिनट
12968/70/76- जयपुर-चेन्नई/कोयम्बटूर/मैसूर एक्सप्रेस – शामगढ़ स्टेशन पर 1 मिनट
19023 – मुम्बई सेन्ट्रल-फिरोजपुर एक्सप्रेस – शामगढ़ और रामगंजमंडी पर 2 मिनट
19024 – फिरोजपुर-मुम्बई सेन्ट्रल एक्सप्रेस- बयाना, सवाईमाधोपुर 2 और भरतपुर 3 मिनट
19038/40- गोरखपुर/मुजफ्फरपुर-बांद्राटर्मिनस एक्सप्रेस- शामगढ़ 2 मिनट
19061- बांद्राटर्मिनस-रामनगर एक्सप्रेस – शामगढ़ 1 मिनट
18244- भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस – शामगढ़ 2 मिनट
59356 – मथुरा-रतलाम पैसेंजर – रामगंजमंडी 3 मिनट