घना कोहरा बन रहा दुर्घटना का कारण ,बरतें सावधानी ,करे ये उपाय साइक्लोट्रोट्स साइक्लिंग सोसायटी के निशंक रॉय सक्सेना ने बताया कि कोटा के दो साइकिल चालकों समेत सात साइकिल चालक 17 नवम्बर को कोटा के नयागांव अंडरपास से काठमांडू की साइकिल यात्रा पर रवाना हुए। ये बारां, झांसी, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या, बस्ती व केमपिरगंज होते हुए भारत-नेपाल सीमा सनौली पर 23 नवंबर को पहुंचे।
मंच मिला तो दिव्यांग बच्चों ने कैनवास पर उकेरे मन के उदगार,दिखाया हुनर,ऐसे किया खुशी का इजहार नेपाल की सीमा में प्रवेश करने के बाद मुगलिन होते हुए 26 नवंबर को शाम 5 बजकर 48 मिनट पर काठमांडू पहुंचे। इस यात्रा से भारत व नेपाल के बीच शांति, एकता एवं भाईचारे के साथ ईंधन बचाने, पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना भी है।