जिला पुलिस अधीक्षक कोटा शहर डॉ.अमृतादुहन ने बताया कि अवैध रूप से बजरी खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत पुलिस को बूंदी रोड पर आठ अवैध बजरी के ट्रेलरों के होने की सूचना मिली।
नहीं मिले रवन्ना और दस्तावेज इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सैनी के नेतृत्व में केंद्रीय वृताधिकारी गंगासहाय शर्मा की अगुवाई में नांता थानाधिकारी नवल किशोर शर्मा में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने मंगलवार सुबह बूंदी रोड से आठ अवैध बजरी के ट्रेलर चालकों से पूछताछ की तो वे रवन्ना व अन्य जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सकें।
पुलिस कार्रवाई देख भागा कार चालक पुलिस कार्रवाई देख उन्हें बचाने के लिए लग्जरी कार से एस्कार्टिंग कर रहा लग्जरी कार का चालक भी फरार हो गया। इस पर पुलिस ने 8 ट्रेलरों व लग्जरी कार को जब्त किया। मामले में पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई के लिए जिला परिवहन विभाग और खनिज विभाग को अग्रिम कार्रवाई के लिए सूचित किया है।