scriptCrime news : लग्जरी कार से अवैध बजरी ट्रेलरों की एस्कार्ट, फिर भी चढ़े पुलिस के हत्थे | Crime news: Escorting illegal gravel trailers in luxury car, still caught by the police | Patrika News
कोटा

Crime news : लग्जरी कार से अवैध बजरी ट्रेलरों की एस्कार्ट, फिर भी चढ़े पुलिस के हत्थे

Kota letest news : कोटा सिटी पुलिस के नांता थाना क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी से भरे आठ ट्रेलर और उन्हें बचाने के लिए एस्कार्ट करते हुए आगे चल रही लग्जरी कार जब्त की है।

कोटाAug 13, 2024 / 10:32 pm

Mukesh

crime news

पुलिस द्वारा जब्त किए गए अवैध बजरी के ट्रेलर और लग्जरी कार।

Kota news : कोटा सिटी पुलिस के नांता थाना क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी से भरे आठ ट्रेलर और उन्हें बचाने के लिए एस्कार्ट करते हुए आगे चल रही लग्जरी कार जब्त की है।
जिला पुलिस अधीक्षक कोटा शहर डॉ.अमृतादुहन ने बताया कि अवैध रूप से बजरी खनन, परिवहन और भंडारण के ​खिलाफ पुलिस की ओर से विशेष अ​भियान चलाया जा रहा है। इसके तहत पुलिस को बूंदी रोड पर आठ अवैध बजरी के ट्रेलरों के होने की सूचना मिली।
नहीं मिले रवन्ना और दस्तावेज

इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सैनी के नेतृत्व में केंद्रीय वृता​धिकारी गंगासहाय शर्मा की अगुवाई में नांता थाना​धिकारी नवल किशोर शर्मा में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने मंगलवार सुबह बूंदी रोड से आठ अवैध बजरी के ट्रेलर चालकों से पूछताछ की तो वे रवन्ना व अन्य जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सकें।
पुलिस कार्रवाई देख भागा कार चालक

पुलिस कार्रवाई देख उन्हें बचाने के लिए लग्जरी कार से एस्कार्टिंग कर रहा लग्जरी कार का चालक भी फरार हो गया। इस पर पुलिस ने 8 ट्रेलरों व लग्जरी कार को जब्त किया। मामले में पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई के लिए जिला परिवहन विभाग और खनिज विभाग को अग्रिम कार्रवाई के लिए सूचित किया है।

Hindi News / Kota / Crime news : लग्जरी कार से अवैध बजरी ट्रेलरों की एस्कार्ट, फिर भी चढ़े पुलिस के हत्थे

ट्रेंडिंग वीडियो