कोटा ग्रामीण पुलिस ने बुधवार को कैथून समेत आसपास के क्षेत्रों में चोरियों की वारदात को अंजाम देने वाले बाबा 009 गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में ही एक दर्जन चोरी की वारदातें कबूल की है।
मुखबिर से मिली सूचना कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक करन शर्मा ने बताया कि कैथून थाना क्षेत्र के गांव रामखेड़ली निवासी सत्यनारायण मीणा ने 31 जुलाई को कैथून थाने में दर्ज करवाई शिकायत में बताया कि उसके घर से अज्ञात चोरों ने बक्से में रखने सोने के टॉपिज, मंगलसूत्र, सोने के मोती और चांदी के जेवर चुरा लिए और दूसरे कमरे में सो रहे परिजनों को बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर गए। आरोपियों ने उसी रात झालीपुरा से टेम्पो, पीपल्दा शेखान से बाइक, बृजेशपुरा से मोबाइल व चांदी के आभूषण भी चुराए थे।
चोरी से पहले, नाकाबंदी कर दबोचा चोरी की वारदातों के खुलासे के लिए एएसपी रविन्द्र सिंह की अगुवाई में डीएसपी बेनी प्रसाद और कैथून थाना प्रभारी धनराज मीणा के नेतृत्व में पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया। टीम ने चोरी व नकबजनी की वारदातों के आदतन अपराधियों, चालानशुदा अपराधियों से पूछताछ शुरू की। सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी अनुसंधान और मुखबिर भी सक्रिय किए गए। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कोटा छावनी निवासी आदतन बदमाश कमल व साथी इन चोरियों को अंजाम दे रहे है और चोरी की फिराक में सांगोद की ओर जा रहे है।
प्रारंभिक पूछताछ में कबूली वारदातें इस पर पुलिस ने नाकाबंदी कर बाइक से आ रहे तीन संदिग्धों को रोककर पूछताछ की। इस पर तीनों आरोपी सूचना के अनुसार सांगोद के कुराडिया कलां निवासी हाल मुकाम छावनी रामचन्द्रपुरा निवासी कमल उर्फ मोटा मेघवाल (23), बारां के अटरू क्षेत्र के गांव ढोटी निवासी हाल छावनी रामचन्द्रपुरा जोधराज उर्फ सोनू बैरवा (20) और छावनी रामचन्द्रपुरा निवासी रितिक उर्फ कालू बैरागी (19) निकले। इस पर पुलिस ने तीनों आरोपियों से पूछताछ की तो आरोपियों ने एक दर्जन चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया। कमल के खिलाफ पूर्व में ही कोटा व कोटा ग्रामीण के थानों में जानलेवा हमले, चोरी व लूट के 8 मामले दर्ज है।
यहां चोरियां करना किया कबूल आरोपियों ने पूछताछ में कैथून थाना क्षेत्र के गांव किशनपुरा, गोदल्याहैडी, मोरपा, झालीपुरा, रामखेड़ली, बृजेशपुरा में चोरियां करना स्वीकार किया।