scriptcorona live update : डिब्बे बनेंगे आइसोलेट वार्ड, आरपीएफ बैरक भी बन रहा अस्पताल | corona update : coaches to be convert into isolation ward in kota | Patrika News
कोटा

corona live update : डिब्बे बनेंगे आइसोलेट वार्ड, आरपीएफ बैरक भी बन रहा अस्पताल

कोटा मंडल सहित पूरे देश में रेलवे की बड़ी तैयारी
रेलवे 6500 से अधिक अस्पताल के बिस्तर उपलब्ध कराएगा

कोटाMar 31, 2020 / 08:20 pm

Jaggo Singh Dhaker

corona live update : डिब्बे बनेंगे आइसोलेट वार्ड, आरपीएफ बैरक भी बन रहा अस्पताल

corona live update : डिब्बे बनेंगे आइसोलेट वार्ड, आरपीएफ बैरक भी बन रहा अस्पताल

कोटा. रेलवे की ओर से यात्री डिब्‍बों को एकांत कोचों के रूप में बदला जाएगा। जो आपात स्थिति में आइसोलेट वार्ड की तरह उपलब्‍ध होंगे। देशभर में शुरुआत में 5 हजार कोचों को वार्ड में बदलने की योजना पर कार्य शुरू किया है। ये कोच चिकित्सा दिशा-निर्देशों के अनुसार एकांत के लिए आवश्यक बुनियादी सुविधायुक्त होंगे। आवश्यकता पडऩे पर अधिक डिब्बों में बदलाव किया जा सकेगा। कोच में मच्छरदानी लगी होगी, मोबाइल और लैपटॉप के लिए चार्जिंग प्‍वाइंट होगा और पैरामेडिक्स के लिए जगह की सुविधा होगी। इन कोचों को जोनवार तैयार किया जाएगा। इसके अलावा रेलवे 6500 से अधिक अस्‍पताल के बिस्‍तर उपलब्‍ध कराएगा। रेलवे कोविड-19 से निपटने में सरकार के प्रयासों में पूरी ताकत से मदद में जुट गया है। मौजूदा रेलवे अस्पतालों में चिकित्सा उपकरण स्थापित किए जा रहे हैं। कोरोना को लेकर अस्पताल के बेड चिन्हित किए गए हैं। वहीं अतिरिक्त डॉक्टर और पैरामेडिक्स की भर्ती भी की जा रही है। रेलवे के जीएम और चिकित्‍साकर्मियों की देखरेख में सभी जोनों में तैयारियां की जा रही है। रेलवे ने चिकित्‍सा निरीक्षण की बढ़ती जरूरत को पूरा करने और क्षेत्र में कोविड-19 नियंत्रण प्रबंध के प्रभारी अधिकारियों की सहायता के लिए अस्‍थायी उपाय के रूप में बाजार से डॉक्टर और पैरामेडिक्स को काम पर रखने और सेवानिवृत्त रेलवे डॉक्टरों को दोबारा काम पर रखने की भी तैयारी की है।
कोटा की सभी सीमाओं को सील किया, बिना वैध पास नहीं मिलेगा प्रवेश


125 रेलवे अस्पताल में देशभर में70 से अधिक अस्पतालों को कोरोना के लिए किया तैयार

3 बड़े अस्पताल हैं पश्चिम मध्य रेलवे में कोटा, भोपाल और जबलपुर
104 बेड का कोटा मंडल रेल चिकित्सालय
आरपीएफ लाइन को बनाया आइसोलेट वार्ड
कोटा में आरपीएफ रिजर्व लाइन के भवन को आइसोलेट वार्ड बनाया है। इसके अलावा 8 डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। कोटा माल डिब्बा कारखाने में कोटा मंडल रेल चिकित्सालय की ओर से मिली मांग के अनुसार बेड और अन्य सामग्री का निर्माण पूरा कर दिया है। मंडल अस्पताल के लिए 30 बेड, 10 स्टे्रचर, 50 पेशेंट अटेंडेंट बैंच और अन्य चीजें तैयार कर दी हैं।

Hindi News / Kota / corona live update : डिब्बे बनेंगे आइसोलेट वार्ड, आरपीएफ बैरक भी बन रहा अस्पताल

ट्रेंडिंग वीडियो