जिन हनुमानजी से सारे विध्न डरते हैं, उनकी भक्ति में कोरोना ने डाला विध्न, कोटा में श्रद्धालु मास्क पहन कर रहे पूजा एसी कोचों से तौबा
आमतौर पर लंबी दूरी की ट्रेनों में वातानुकूलित श्रेणी में आरक्षण आसानी से नहीं मिलता, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इन दिनों यात्री एसी कोचों में सफर करने से बच रहे हैं। कोटा से देहरादून जाने वाली नंदादेवी एक्सप्रेस में कोटा जंक्शन से कई कोचों में बहुत कम यात्री सवार हुए। ज्यादातर कोचों की बर्थें खाली थी। यह ट्रेन पूरी तरह वातानुकूलित है।
कोच कंडक्टर ने कहा, ट्रेन में आगामी स्टेशनों से यात्री आ सकते हैं। इसलिए यह नहीं कह सकते कि ट्रेन खाली जाएगी। यह बात कोरोना को लेकर सतर्कता बरतने की जरूरत है। इसके अलावा कोटा जंक्शन पर लगाए गए हैल्थ एटीएम पर भी यात्री अपना स्वास्थ्य परीक्षण करते मिले। लखनऊ -बान्द्रा एक्सप्रेस में कोटा पहुंची वरिष्ठ महिला नागरिक ने बताया कि वे अमेरिका से लौटी हैं और संक्रमण खतरा होने के कारण एसी के बजाय स्लीपर श्रेणी में आरक्षण कराया।