प्रशासन खिला रहा खाना : कुछ लोगों ने श्रमिकों की बदहाली की खबर जिला रसद अधिकारी मोहम्मद ताहिर को सोशल मीडिया के जरिए दी, जिसके बाद प्रशासन सक्रिय हुआ और स्थानीय युवाओं की मदद से इन श्रमिकों तक खाना पहुंचाया गया। फिलहाल इसी ग्रुप से जुड़े लोग इन लोगों के दोनों वक्त के खाने पीने का इंतजाम कर रहे हैं। हालांकि छावनी और डीसीएम इलाके के परिवार अपने घरों की ओर पलायन करने लगे हैं।
स्टेशन पार इलाके में सीवर लाइन डालने के लिए पेटी कांट्रेक्टर गोरखपुर से करीब 40 मजदूरों को कोटा लाया था। लॉक डाउन के बाद ठेकेदार चार लोगों को साथ लेकर कोटा से निकल गया। वहीं फ्लाईओवर और सड़क निर्माण में जुटे ठेकेदार मालवा और बुंदेलखंड के करीब 42 मजदूर कोटा लेकर आए थे। जनता कफ्र्यू के दौरान ठेकेदार इन्हें छह सात दिन का खर्चा देकर चला गया। अब ठेकेदारों ने मोबाइल ही बंद कर लिया।