दीक्षान्त समारोह में वर्ष 2019 की परीक्षाओं में विभिन्न संकायों व विषयों में मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले व वर्ष 2019 के पीएचडी धारकों को उपाधियां प्रदान की गई। मेरिट में प्रथम स्थान अर्जित करने वाले यूजी व पीजी के कला, समाज विज्ञान, विज्ञान, वाणिज्य, विधि एवं शिक्षा विषयों के 53 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किए एवं 63 विद्यार्थियों को पीएचडी उपाधि प्रदान की गई।
कुलाधिपति पदक व प्रमाण पत्र गत 6 वर्षों में शिक्षा संकाय में अधिकतम अंक अर्जित करने वाले पीजी विद्यार्थी आशीष सक्सेना एवं कुलपति पदक व प्रमाण पत्र गत 6 वर्ष में विधि संकाय में अधिकतम अंक अर्जित करने वाली यूजी विद्याथी राजेश रामवानी को दिया दिया गया। स्वर्ण पदक व प्रमाण-पत्रों के अलावा 66274 उपाधियां (यूजी, पीजी) विश्वविद्यालय ने सम्बन्धित महाविद्यालयों में भेज दी गई हैं।
कुलपति प्रो नीलिमा सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में प्रथम अकादमिक सत्र 2004-05 में 2 स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों से शुरू हुई यात्रा वर्तमान सत्र में 30 स्नातक और स्नाकोत्तर पाठ्यक्रमों तक पहुंच चुकी है।