scriptजलदाय विभाग में कमीशन का खेल : ठेकेदारों से वसूले 8 लाख से ज्यादा रुपयों के साथ पकड़ा गया कोटा का अतिरिक्त मुख्य अभियंता | Commision Ka Khel : 8.10 lakh rupees recovered from ACE | Patrika News
कोटा

जलदाय विभाग में कमीशन का खेल : ठेकेदारों से वसूले 8 लाख से ज्यादा रुपयों के साथ पकड़ा गया कोटा का अतिरिक्त मुख्य अभियंता

एसीबी टीम ने शुक्रवार को कोटा-बून्दी मार्ग पर बड़गांव पुलिस चौकी के यहां नाकाबंदी कर जलदाय विभाग कोटा के अतिरिक्त मुख्य अभियंता के पास से 8.10 लाख रुपए बरामद किए हैं। अधिकारी रुपयों को लेकर संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया तो एसीबी ने राशि जब्त कर ली।

कोटाJun 17, 2023 / 12:07 am

Deepak Sharma

Lokayukta

Lokayukta

एसीबी टीम ने शुक्रवार को कोटा-बून्दी मार्ग पर बड़गांव पुलिस चौकी के यहां नाकाबंदी कर जलदाय विभाग कोटा के अतिरिक्त मुख्य अभियंता के पास से 8.10 लाख रुपए बरामद किए हैं। अधिकारी रुपयों को लेकर संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया तो एसीबी ने राशि जब्त कर ली।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी विजय स्वर्णकार ने बताया कि सूचना मिली थी कि अतिरिक्त मुख्य अभियंता महेश जांगिड़ कोटा संभाग में विभाग के अन्तर्गत चल रहे कार्य करने वाले ठेकेदारों से कमीशन की बड़ी राशि लेकर कार से जयपुर जाने वाला है। सूचना पुख्ता होने पर एसीबी कोटा रेंज के उप महानिरीक्षक कल्याणमल मीणा के निर्देशन में मुख्य निरीक्षक अजीत बगडोलिया मय एसीबी टीम ने बड़गांव पुलिस चौकी के सामने नाकाबंदी कर उक्त वाहन को रुकवाया।

कार में बैठे नागौर के लाडनूं निवासी महेश जांगीड़ (53) की तलाश ली। उसके पास एक बैग से 8 लाख 10 हजार रुपए मिले। इस राशि के बारे में संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया। अधिकारी से पूछताछ की जा रही है तथा उसके आवासीय परिसरों की तलाशी की जा रही है।

Hindi News / Kota / जलदाय विभाग में कमीशन का खेल : ठेकेदारों से वसूले 8 लाख से ज्यादा रुपयों के साथ पकड़ा गया कोटा का अतिरिक्त मुख्य अभियंता

ट्रेंडिंग वीडियो