मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियां मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि शनिवार को आए पॉजिटिव में 17 वर्षीय युवती और 70 वर्षीय महिला निवासी बल्लभबाड़ी, 55 वर्षीय पुरुष निवासी रामपुरा, 31 वर्षीय युवक निवासी बड़ी मस्जिद शामिल हैं। इनके अतिरिक्त छावनी निवासी 20, 34, 35, 38, 52 वर्षीय पुरुष और 19 वर्षीय युवती भी पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से तीन नगर निगम कॉलोनी और एक कुम्हारों का मोहल्ला से हैं। वहीं 22, 55 और 64 वर्षीय पुरुष निवासी छावनी भी पॉजिटिव पाए गए। उधर, छावनी निवासी ६५ वर्षीय ब्रॉड डेड बुजुर्ग महिला को शुक्रवार शाम को परिजन एमबीएस अस्पताल लेकर पहुंचे थे। उन्हें नए अस्पताल रैफर किया था। वहां शाम को कोविड के सैम्पल लिए गए। दूसरे दिन कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई।