scriptTrain News: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, IRCTC ने लिया फैसला; रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में नहीं मिलेगा नॉनवेज फूड | Chhath Special Train IRCTC Decision to Ban Non-Veg Food at Railway Stations and Trains | Patrika News
कोटा

Train News: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, IRCTC ने लिया फैसला; रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में नहीं मिलेगा नॉनवेज फूड

Chhath Special Train 2024: छठ पूजा को देखते हुए IRCTC ने एक बड़ा फैसला लिया है।

कोटाNov 08, 2024 / 08:18 am

Alfiya Khan

nonveg
Chhath Special Train 2024: कोटा। छठ पर्व को देखते हुए आइआरसीटीसी ने पूजा स्पेशल व छठ पूजा के लिए यूपी, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड आदि राज्यों में देशभर से आने वाली ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के लिए शाकाहारी भोजन की विशेष व्यवस्था की है।
आइआरसीटीसी ने कार्तिक पूर्णिमा तक बेस किचन, पेंट्रीकार और आईआरसीटीसी के स्टेशन स्थित स्टॉलों पर मांसाहार नहीं बनाने के अस्थायी आदेश जारी किए है, ताकि छठ पर्व पर घर आने-जाने यात्रियों को शाकाहारी सात्विक भोजन मिल सके। गौरतलब है कि नवरात्र में भी आइआरसीटीसी ट्रेनों में यात्रियों के लिए शाकाहारी नाश्ता व भोजन के साथ फलाहार की व्यवस्था सुनिश्चित करता है।
यह भी पढ़ें

जयपुर से एक और Special Train, बिहार जाने वालों को मिला बड़ा तोहफा; यहां देखें पूरा रूट

रेलवे अधिकारियों के अनुसार छठ पूजा के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जिससे यात्रियों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। छठ पर्व के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए शाकाहारी नाश्ता व भोजन को प्राथमिकता दी गई है। बेस किचन में मांसाहार नहीं तैयार कराया जा रहा। यह व्यवस्था छठ पर्व के अंत तक चलेगी। मांग बढ़ी तो इस व्यवस्था को कार्तिक पूर्णिमा तक बढ़ा दिया जाएगा।

Hindi News / Kota / Train News: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, IRCTC ने लिया फैसला; रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में नहीं मिलेगा नॉनवेज फूड

ट्रेंडिंग वीडियो