scriptChamble river front : हेरिटेज चंबल रिवर फ्रंट पर नजर आया तिरंगे का वैभव | Chamble river fr Heritage Chambal River Front resounds with the glory of the tricolor | Patrika News
कोटा

Chamble river front : हेरिटेज चंबल रिवर फ्रंट पर नजर आया तिरंगे का वैभव

हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत मंगलवार को हेरिटेज चंबल रिवर फ्रंट के शौर्य घाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में तिरंगे के वैभव को बुलंद करते हुए देशभक्ति तराने गूंजे, तो दूसरी और सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजस्थानी संस्कृति साकार हो उठी।

कोटाAug 13, 2024 / 09:07 pm

Mukesh

Kota news : कोटा के हेरिटेज चंबल रिवर फ्रंट पर कार्यक्रम में उमड़ी भीड़।

Tourism news : हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत मंगलवार को हेरिटेज चंबल रिवर फ्रंट के शौर्य घाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में तिरंगे के वैभव को बुलंद करते हुए देशभक्ति तराने गूंजे, तो दूसरी और सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजस्थानी संस्कृति साकार हो उठी।
चंबल रिवर फ्रंट पर कोटा विकास प्राधिकरण और पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित किए गए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त उर्मिला राजौरिया रही, जबकि अध्यक्षता जिला कलक्टर डॉ.रविन्द्र गोस्वामी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पुलिस अधीक्षक कोटा शहर डॉ.अमृता दुहन और केडीए सचिव कुशल कुमार कोठारी मौजूद रहे।

कोटा के हजारों कोचिंग स्टूडेंट में आयोजित कार्यक्रम में कलाकारों ने साथ स्टूडेंट्स ने भी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। इस दौरान भरतपुर के कलाकारों ने मयूर नृत्य प्रस्तुत किया, तो सभी मंत्रमुग्ध होकर टकटकी लगाए इसे देखते रह गए। इस अवसर पर हस्तशिल्पप्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में केडीए के चीफ इंजीनियर अनिल गुप्ता, रविन्द्र माथुर, ज्योतिरानी वर्मा, नवीन कुमार सिंघल, भूपेन्द्र बंशीवाल, ललित कुमार मीणा व सपना प्रजापति मौजूद रहे।

Hindi News / Kota / Chamble river front : हेरिटेज चंबल रिवर फ्रंट पर नजर आया तिरंगे का वैभव

ट्रेंडिंग वीडियो