scriptकरंट की चपेट में आए दो युवक, एक की मौत | Borkheda Police Station Area Power Line Private Hospital Police Dead Body | Patrika News
कोटा

करंट की चपेट में आए दो युवक, एक की मौत

Rajasthan News : बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के देवली अरब रोड स्थित एक मकान में रहने वाले दो युवक मकान के सामने से गुजर रही विद्युत लाइन के सम्पर्क में आने से करंट की चपेट में आ गए।

कोटाFeb 04, 2024 / 09:06 am

Omprakash Dhaka

electric_current.jpg

Kota News : बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के देवली अरब रोड स्थित एक मकान में रहने वाले दो युवक मकान के सामने से गुजर रही विद्युत लाइन के सम्पर्क में आने से करंट की चपेट में आ गए। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 


यह भी पढ़ें

गांव के पंच पर फायरिंग, गर्दन में फंसी गोली, अस्पताल में हंगामा

 


थाने के एएसआई दौलतराम ने बताया कि उत्तरप्रदेश के आगरा निवासी अजय प्रजापति (20) व जालौर निवासी उत्तर (22) आयुर्वेद दवा कंपनी के लिए मार्केटिंग करते हैं। दोनों ने देवली अरब रोड पर किराये से कमरा लिया था। शनिवार शाम को दोनों कमरे की सफाई कर रहे थे। इस दौरान दोनों ने एक लोहे के लम्बे पाइप को पकड़ा और उसे मकान से निकाल रहे थे। पाइप मकान के आगे से गुजर रही विद्युत लाइन को छू गया। इससे दोनों करंट की चपेट में आ गए। दोनों को तलवंडी स्थित एक निजी अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सक ने उत्तर को मृत घोषित कर दिया, जबकि अजय प्रजापति का उपचार चल रहा है। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है। मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की है।

https://youtu.be/KvbUB6Hu0bk

Hindi News / Kota / करंट की चपेट में आए दो युवक, एक की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो