scriptकोटा की सभी सीमाओं को सील किया, बिना वैध पास नहीं मिलेगा प्रवेश | border of kota city sealed by district administration | Patrika News
कोटा

कोटा की सभी सीमाओं को सील किया, बिना वैध पास नहीं मिलेगा प्रवेश

दूसरे जिले से आने वाला हर व्यक्ति होगा होम आइसोलेट
 

कोटाMar 30, 2020 / 10:14 pm

Jaggo Singh Dhaker

90198179_1475022295998880_267437713622302720_n_1.jpg
कोटा. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिले में बाहर आने वाले नागरिकों को जिले की सीमाओं पर बनी चैकपोस्ट पर पर परिचय पत्र देखकर ही प्रवेश दिया जा रहा है। जिला कलक्टर ओम कसेरा के निर्देश पर अनावश्यक आवागमन को पूरी तरह रोक दिया गया है। अतिरिक्त कलक्टर शहर आर.डी मीणा ने सोमवार को शहरी क्षेत्र की सीमाओं पर बनाई गई चैकपोस्टों का आकस्मिक निरीक्षण किया।
बकरे को लेकर भिड़े दो गुट, मारपीट में तीन जने घायल

सभी वाहनों की जांच कर आने वाले नागरिकों का पहचान पत्र देखकर अनुमति होने पर ही अनुमति देने के निर्देश दिए। उन्होंने बाहर से आने वाले सभी वाहनों के प्रवेश को अनुमति नहीं देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चैक पोस्ट पर प्रत्येक वाहन की एन्ट्री की जाए तथा अनावश्यक भ्रमण करते पाए जाने पर सीज करने की कार्यवाही अमल में लाएं। उन्होंने भदाना चौराहा चैक पोस्ट, बूंदी रोड पर बडग़ांव पुलिस चौकी चैक पोस्ट, लालसोट रोड तिराहा चैक पोस्ट तथा बारां रोड पर नयानोहरा चैक पोस्ट का आकस्मिक निरीक्षण कर चिकित्सा टीम द्वारा की जा रही स्क्रीनिंग तथा पुलिस बल द्वारा की जा रही जांच के सम्बन्ध में निर्देश दिए।
पलायन कर घर आ रहे लोगों की व्यथा, ग्रामीण गांव में रखने को राजी नहीं, बढ़ी मुश्किल

उन्होंने कहा कि अन्य जिलों से आने वाले नागरिकों को बिना वैध पास के अनुमति नहीं दें। वहीं हाथ पर सील लगाकर 14 दिवस होम क्वारेंटाइन के लिए पाबन्द कर सम्बन्धित टीम को सूचित करने के निर्देश दिए।

Hindi News / Kota / कोटा की सभी सीमाओं को सील किया, बिना वैध पास नहीं मिलेगा प्रवेश

ट्रेंडिंग वीडियो