scriptBIG News: राजस्थान में यहां ऊंची कीमत में बिकता है खून, लगती है बोलियां… | Blood broker activities in kota. Blood-selling And buying in kota. Raj | Patrika News
कोटा

BIG News: राजस्थान में यहां ऊंची कीमत में बिकता है खून, लगती है बोलियां…

कोटा में इन दिनों खून के दलाल सक्रिय हो गए हैं। अस्पतालों के बाहर खून की कीमत आंकी जा रही है। दलाल डोनर के जरिए मरीजों को लूट रहे हैं। यह खेल वार्ड स्टाफ की मिलीभगत से चल रहा है।

कोटाMay 25, 2019 / 12:51 pm

​Zuber Khan

Blood-selling And buying

BIG News: राजस्थान में यहां ऊंची कीमत में बिकता है खून, लगती है बोलियां…

कोटा. एमबीएस अस्पताल में एक बार फिर खून के दलाल सक्रिय ( Blood broker activity ) हो गए हैं। ये दलाल वार्ड स्टाफ की मिलीभगत से पहले तो भर्ती मरीज व तीमारदार को झांसे में लेते हैं, फिर पैसा लेकर खून की व्यवस्था करवाते हैं। इसके लिए इनके पास डोनर ( blood donor ) भी उपलब्ध रहता है। अस्पताल प्रशासन की नाक के नीचे खून बेचने ( Blood-selling And buying ) का गोरखधंधा पनप रहा है। अस्पताल में पुलिस चौकी होने के बावजूद ये दलाल बेखौफ होकर गरीब व भोले-भाले मरीज एवं तीमारदारों से रुपए वसूल रहे हैं। ऐसा ही मामला एमबीएस अस्पताल के फीमेल मेडिकल वार्ड में शुक्रवार को सामने आया।

यह भी पढ़ें

बड़ी खबर: कोटा में किसी भी वक्त हो सकते हैं जोरदार धमाके…



दरअसल, बूंदी जिले के गणेशपुरा निवासी लीला बाई (19) को टाइफाइड व न्यूमोनिया की शिकायत पर परिजनों ने 23 मई को भर्ती करवाया था। महिला भामाशाह लाभार्थी है। चिकित्सक ने शुक्रवार को मरीज के लिए ब्लड लिखा। परिजनों का आरोप है कि वार्ड में ही मौजूद किसी व्यक्ति ने 1600 रुपए में ब्लड का इंतजाम कराने की बात कही। रुपए देने के बाद ब्लड की व्यवस्था हो गई। इस बीच किसी ने इसकी शिकायत एमबीएस पुलिस चौकी में कर दी।

यह भी पढ़ें

नदी में नहा रहा युवक पर मगरमच्छ ने किया हमला, पैर पकड़ कर पानी में खींचा, फिर शुरू हुई जिंदगी और मौत के बीच जंग, पढि़ए आगे की कहानी…




पुलिस ने ब्लड देने वाले डोनर को पकड़ लिया, लेकिन मौका पाकर दलाल फ रार हो गया। डोनर कमल यादव ने बताया कि उसे रुपए की जरूरत थी। दलाल ने खून देने के बदले उसे एक हजार रुपए दिए। वो दलाल को नहीं जानता। जानकारी के मुताबिक खून की व्यवस्था करवाने वाला अस्पताल का ही कार्मिक है। इधर, जब वार्ड में मौजूद स्टाफ से इस बारे में जानकारी ली, तो उन्होंने इनकार कर दिया। ऐसे में सवाल उठता है कि सुरक्षा गार्ड होने के बावजूद बाहर का आदमी वार्ड में कैसे आया और मरीज के परिजनों से खून की व्यवस्था कराने के एवज में रुपए लेने के बाद भी स्टाफ को जानकारी कैसे नहीं लगी। उधर, एसआई चम्पालाल से जब घटना की जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि यह छोटी-मोटी बात है। ऐसा चलता रहता है। एक जने को थाने में भेजा है। ज्यादा जानकारी सीआई से ले सकते हैं। सीआई संजय रॉयल ने बताया कि एक गरीब आदमी था। पैसों की जरूरत थी। उसने ब्लड बेच दिया। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।

BIG News: झालावाड़ में हाई वोल्टेज सियासी ड्रामा: कांग्रेस प्रत्याशी धरने पर बैठे, प्रशासन को दे डाली आंदोलन की चेतावनी

कराएंगे जांच
अस्पताल में खून के दलाल सक्रिय होने की जानकारी मिली है। स्टाफ की भूमिका है तो इसकी जांच करवाएंगे। गार्डों को भी पाबंद करेंगे।
डॉ. नवीन सक्सेना, अधीक्षक, एमबीएस अस्पताल

Hindi News / Kota / BIG News: राजस्थान में यहां ऊंची कीमत में बिकता है खून, लगती है बोलियां…

ट्रेंडिंग वीडियो