script70 दिन से नहीं खुला बाजार, विरोध में व्यापारियों ने दिया धरना | Bajaj Khana and utensil market case in Kota | Patrika News
कोटा

70 दिन से नहीं खुला बाजार, विरोध में व्यापारियों ने दिया धरना

कोटा कोरोना के कहर से आजिज आए व्यापारियों ने मोर्चा खोल दिया है। लॉकडाउन के दौरान 70 दिनों से बंद पड़ा हाड़ौती का प्रमुख कपड़ा बजाज खाना, शिवदास घाट, बर्तन बाजार और टिंबर मार्केट के व्यापारियों ने रामपुरा रोड पर धरना देकर बाजार खोलने की मांग की।

कोटाMay 31, 2020 / 09:07 pm

Haboo Lal Sharma

धरने पर बैठे व्यापारी

70 दिन से नहीं खुला बाजार, विरोध में व्यापारियों ने दिया धरना

कोटा. कोरोना के कहर से आजिज आए व्यापारियों ने मोर्चा खोल दिया है। लॉकडाउन के दौरान 70 दिनों से बंद पड़ा हाड़ौती का प्रमुख कपड़ा बजाज खाना, शिवदास घाट, बर्तन बाजार और टिंबर मार्केट के व्यापारियों ने रामपुरा रोड पर धरना देकर बाजार खोलने की मांग की। पुलिस और व्यापारियों के बीच वार्ता के बाद पहले जांच और सुरक्षा इंतजाम कर धीरे-धीरे बाजार खोलने पर सहमति बनी।
यह भी पढ़ें
कोटा पुलिस महकमे में फेरबदल, 13 थानाधिकारियों का तबादला

बजाज खाना, बर्तन बाजार, शिवदास घाट और टिंबर मार्केट आदि बाजार कोटा के प्रमुख बाजारों से पूरे हाड़ौती के लोग खरीदारी करते हैं, लेकिन कोरोना संक्रमण की शुरुआत से ही कोटा के यह सभी पुराने बाजार बंद हैं। लॉकडाउन के दौरान शहर के कई प्रमुख बाजारों में दुकानें खोलने की छूट मिली, लेकिन बजाज खाना में कोरोना संक्रमण लगातार बने रहने के कारण इसके आसपास के बाजारों में अब भी दुकानें खोलने की मंजूरी नहीं मिली है।
कोटा शहर में टिड्डी दल का हमला, पेड़ों की हरियाली की नष्ट …देखिए तस्वीरें


व्यापारियों ने दिया धरना

व्यापारियों ने बताया कि वह बाजार खोलने के लिए लगातार पुलिस प्रशासन से संपर्क कर रहे थे, लेकिन उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी जा रही थी। इस इलाके में अधिकांश इमारतें बेहद पुरानी हैं। इसकी वजह से व्यापारियों को गोदाम और शोरूम में रखे सामान खराब होने की भी चिंता सता रही है, लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए इन्हें स्टॉक की देखभाल के लिए भी दुकानें खोलने की इजाजत नहीं मिली। इससे नाराज व्यापारी रविवार सुबह करीब 10 बजे रामपुरा मुख्य मार्ग पर धरना देकर बैठ गए।
रामपुरा क्षेत्र के लोगों को पानी के लिए करना पड़ रहा रतजगा


मिला आश्वासन

व्यापारियों के धरने पर बैठने की खबर मिलते ही डिप्टी एसपी रामकल्याण मीणा और रामपुरा सीआई दयाराम मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही क्रांति जैन, राजेंद्र सांखला और पंकज बागड़ी आदि व्यापारी एवं नेता भी मौके पर पहुंच गए। व्यापारियों और पुलिस प्रशासन के बीच वार्ता हुई। इसमें इस बात पर सहमति बनी की सोमवार को प्रमुख बाजारों में रेंडम कोरोना सैंपलिंग कराई जाएगी। यदि संक्रमण नहीं मिलता है तो मंगलवार को पूरे इलाके को सैनेटाइज कर बाजार खोलने की इजाजत दे दी जाएगी। हालांकि इस दौरान बजाज खाना के साथ जिन कोरोना संक्रमित इलाकों से कम से कम 100 मीटर की दूरी पर स्थित दुकानों को ही खोलने की इजाजत दी जाएगी।

Hindi News / Kota / 70 दिन से नहीं खुला बाजार, विरोध में व्यापारियों ने दिया धरना

ट्रेंडिंग वीडियो