scriptआधी रात में चाकुओं से गोद डाला ऑटो चालक, हत्यारे फरार | Auto Drivers Murder in Kota | Patrika News
कोटा

आधी रात में चाकुओं से गोद डाला ऑटो चालक, हत्यारे फरार

कोटा के विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक ऑटो चालक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। हत्यारे अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।

कोटाAug 19, 2017 / 07:43 am

​Vineet singh

Murder in Kota, Auto Drivers Murder in Kota, Crime in Kota, Kota Police, Crime In Rajasthan, Rajasthan Police, rajasthan Patrika, kota Patrika, Patrika news, Kota News,

आधी रात में चाकुओं से गोद डाला ऑटो चालक, हत्यारे फरार

कोटा के चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए राजस्थान की सीएम और गृहमंत्री अभय कमांड सेंटर का उदघाटन करके अपने घर भी नहीं पहुंचे होंगे, उससे पहले ही कोटा में दो अज्ञात हमलावरों ने राह चलते ऑटोचालक की हत्या कर दी। इसके बाद कोटा की सुरक्षा को चाक-चौबंद करने के सीएम और गृहमंत्री के दावों की ऐसी पोल खुली कि जिस कमांड सेंटर पर दोनों लोग दिन भर इतरा रहे थे वह हत्यारों का सुराग तक नहीं लगा सका।
 
यह भी पढ़ें

कोटा के आर्मी स्कूल में शिक्षक ने की छात्राओं से छेड़छाड़ 

कोटा के सबसे पॉस इलाके और कोचिंग हब के रूप में पहचाने जाने वाले विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक ऑटो चालक की चाकू से हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि कुन्हाड़ी स्थित बालिता रोड निवासी 45 वर्षीय लालचंद डीसीएम रोड पर ऑटो ले कर जा रहा था, तभी संजय नगर पुलिया से नीचे उतरते समय दो जने आए और उस पर किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें

सीएम के लिए 55 मिनट पहले ही उड़ा दिया विमान, सुरक्षा में हुई बड़ी चूक 

मौके पर ही तोड़ा दम

हमलावर इतने प्रोफेशनल थे कि लालचंद उनके वार से बच नहीं सका। हमलावरों ने कूल्हे और जांघ पर चाकू मारकर इतने गहरे घाव कर दिए कि वह अस्पताल तक जिंदा नहीं पहुंच सका। राहगीर उसे गंभीर हालत में एमबीएस अस्पताल ले गए, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वारदात की सूचना के बाद अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों ने हंगामा किया। पुलिस ने उन्हें जैसे-तैसे शांत कर वापस घर भेज।
यह भी पढ़ें

कोटा की सड़कों पर गड़बड़ी करने वाले अब तुरंत पकड़े जाएंगे

पड़ोसियों पर जताया शक

सीएम और गृहमंत्री के दौरे के तत्काल बाद हत्या की खबर लगते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। विज्ञान नगर थानाधिकारी जयप्रकाश बेनीवाल और एएसपी अनंत कुमार सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच गए। उन्होंने लालचंद के परिजनों से भी पूछताछ की तो उन्होंने पड़ोसियों पर हत्या का शक जाहिर किया है। परिजनों का आरोप है कि लालचंद के पड़ोसियों से उनकी पुरानी रंजिश चली आ रही है। पहले भी दोनों पक्षों में कई बार मारपीट हो चुकी है।
यह भी पढ़ें

राजधानी एक्सप्रेस के आठ कोचों में 15 लाख की चोरी 

9 दिन में तीसरी हत्या

बेहद शांत और सुरक्षित माने जाने वाले कोटा में पिछले कुछ दिनों से आपराधिक वारदातें अचानक बढ़ने लगी हैं। एटीएम लूट से लेकर सरेआम हत्या तक के मामले सामने आ रहे हैं। हत्या की ही बात करें तो पिछले 9 दिनों में कोटा में तीन हत्याएं हो चुकी हैं। सबसे पहले 10 अगस्त को प्रॉपर्टी व्यवसायी दुर्गेश मालवीय फिर 11 अगस्त को कुन्हाड़ी क्षेत्र में पति ने पत्नी का गला रेत दिया। इससे पहले घर में सो रहे पति-पत्नी की हत्या का मामला भी पुलिस के लिए फिलहाल पहेली बना हुआ है।

Hindi News / Kota / आधी रात में चाकुओं से गोद डाला ऑटो चालक, हत्यारे फरार

ट्रेंडिंग वीडियो