कोटा के आर्मी स्कूल में शिक्षक ने की छात्राओं से छेड़छाड़ कोटा के सबसे पॉस इलाके और कोचिंग हब के रूप में पहचाने जाने वाले विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक ऑटो चालक की चाकू से हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि कुन्हाड़ी स्थित बालिता रोड निवासी 45 वर्षीय लालचंद डीसीएम रोड पर ऑटो ले कर जा रहा था, तभी संजय नगर पुलिया से नीचे उतरते समय दो जने आए और उस पर किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
मौके पर ही तोड़ा दम हमलावर इतने प्रोफेशनल थे कि लालचंद उनके वार से बच नहीं सका। हमलावरों ने कूल्हे और जांघ पर चाकू मारकर इतने गहरे घाव कर दिए कि वह अस्पताल तक जिंदा नहीं पहुंच सका। राहगीर उसे गंभीर हालत में एमबीएस अस्पताल ले गए, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वारदात की सूचना के बाद अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों ने हंगामा किया। पुलिस ने उन्हें जैसे-तैसे शांत कर वापस घर भेज।
कोटा की सड़कों पर गड़बड़ी करने वाले अब तुरंत पकड़े जाएंगे पड़ोसियों पर जताया शक सीएम और गृहमंत्री के दौरे के तत्काल बाद हत्या की खबर लगते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। विज्ञान नगर थानाधिकारी जयप्रकाश बेनीवाल और एएसपी अनंत कुमार सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच गए। उन्होंने लालचंद के परिजनों से भी पूछताछ की तो उन्होंने पड़ोसियों पर हत्या का शक जाहिर किया है। परिजनों का आरोप है कि लालचंद के पड़ोसियों से उनकी पुरानी रंजिश चली आ रही है। पहले भी दोनों पक्षों में कई बार मारपीट हो चुकी है।
9 दिन में तीसरी हत्या बेहद शांत और सुरक्षित माने जाने वाले
कोटा में पिछले कुछ दिनों से आपराधिक वारदातें अचानक बढ़ने लगी हैं। एटीएम लूट से लेकर सरेआम हत्या तक के मामले सामने आ रहे हैं। हत्या की ही बात करें तो पिछले 9 दिनों में
कोटा में तीन हत्याएं हो चुकी हैं। सबसे पहले 10 अगस्त को प्रॉपर्टी व्यवसायी दुर्गेश मालवीय फिर 11 अगस्त को कुन्हाड़ी क्षेत्र में पति ने पत्नी का गला रेत दिया। इससे पहले घर में सो रहे पति-पत्नी की हत्या का मामला भी पुलिस के लिए फिलहाल पहेली बना हुआ है।