scriptदेसी और विदेशी पावणों का झालावाड़ में मंगल आगमन, भाया गागरोन दुर्ग और राजकीय संग्रहालय | Auspicious arrival of indigenous and foreign holy men in Jhalawar | Patrika News
कोटा

देसी और विदेशी पावणों का झालावाड़ में मंगल आगमन, भाया गागरोन दुर्ग और राजकीय संग्रहालय

गत वर्ष 37 हजार देसी व 43 विदेशी पर्यटकों ने देखा गागरोन दुर्ग

कोटाMay 02, 2023 / 12:48 pm

dhirendra tanwar

देसी और विदेशी पावणों का झालावाड़ में मंगल आगमन, भाया गागरोन दुर्ग और राजकीय संग्रहालय

देसी और विदेशी पावणों का झालावाड़ में मंगल आगमन, भाया गागरोन दुर्ग और राजकीय संग्रहालय

धीरेन्द्र तंवर

झालावाड़. हाड़ौती क्षेत्र की सांस्कृतिक व पुरा सम्पदाओं को संजोये झालावाड़ के राजकीय संग्रहालय व गागरोन किले में इस बार देसी व विदेशी पांवणों का तो जैसे मंगल आगमन हो गया। दोनों ही जगहों पर कोरोनाकाल के बाद देसी के साथ विदेशी पर्यटकों के आने से पर्यटन क्षेत्र के लिए अच्छी बात है।
राजकीय संग्रहालय से मिली जानकारी के अनुसार संग्रहालय में कोरोनाकाल में बंद हुई पर्यटकों के आने की कड़ी गत वर्षों में टूटी थी, लेकिन पर्यटकों ने इसे देखने में खासा उत्साह नहीं दिखाया। लेकिन वर्ष 2021-22 (अप्रेल से मार्च ) की बात करें तो संग्रहालय को देखने के लिए 4 हजार 470 देसी पर्यटक पहुंचे, जबकि विदेशी पर्यटक एक भी नहीं आया। देसी पर्यटकों के आने से गत वर्ष संग्रहालय को 61 हजार 390 रुपए की आय हुई थी। वहीं गत वर्ष 2022-23 (अप्रेल से मार्च ) में देसी पर्यटकों की संख्या में अच्छा खासा इजाफा हुआ। इस वर्ष 6950 देसी पर्यटक आए। वर्ष 2021-22 की अपेक्षा 2480 देसी पर्यटक ज्यादा आए। अच्छे संकेत यह रहे कि गत वर्ष 20 विदेशी पर्यटकों ने संग्रहालय को देखा। जबकि वर्ष 2021-22 में एक भी विदेशी पर्यटक नहीं आया था। देसी व विदेशी पर्यटकों से गत वर्ष संग्रहालय को 93 हजार 330 रुपए आय हुई।
गागरोन दुर्ग

वर्ष 2021-22 में 34 हजार 218 देसी पर्यटकों ने गागरोन दुर्ग को निहारा। जबकि 2 विदेशी पर्यटक दुर्ग तक पहुंचे। वहीं 2022-23 में 36 हजार 957 देसी पर्यटक किले को देखने पहुंचे। जबकि 43 विदेशी पर्यटकों ने दुर्ग को देखा।

Hindi News / Kota / देसी और विदेशी पावणों का झालावाड़ में मंगल आगमन, भाया गागरोन दुर्ग और राजकीय संग्रहालय

ट्रेंडिंग वीडियो