कोटा में पुलिस का तांड़व… रात में घरों से निकालकर महिला और बच्चों को पीटा
रात में दे रहा था संतरी की ड्यूटी सैन्य अधिकारियों ने पुलिस को बताया कि आत्म हत्या करने वाला 20 वर्षीय जवान अतुल कुमार पाण्डेय उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले का रहने वाला था। रविवार रात को उसे अतिसंवेदनशील सैन्य क्षेत्र में संतरी की ड्यूटी पर लगाया गया था। ड्यूटी के दौरान ही उसने खुद को अपनी इंसास सर्विस रायफल से गले के पास गोली मारी। जिससे गोली उनके सिर से आर-पार हो गई। इस कारण उनके सिर का हिस्सा बिखर गया।
राजस्थान के गांधी अस्थि विसर्जन घाट पर बनेगा पिकनिक स्पॉट
सेना ने 12 घंटे बाद भी दर्ज नहीं कराई एफआईआर पुलिस ने सेना के अधिकारी शिव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट पर फिलहाल मर्ग (हत्या की सूचना) दर्ज कर शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है, लेकिन दिल दहला देने वाली वारदात के 12 घंटे बाद भी सेना ने पुलिस में मामले की एफआईआर दर्ज नहीं कराई है। पुलिस के मुताबिक मृतक जवान अतुल के परिजनों के कोटा आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस के अनुसार सेना के जवान की मौत संदिग्ध परिस्थिति में लग रही है। वहीं सेना भी अभी इस मामले में कोई जानकारी देने से बच रही है।
कोटा के शाही दशहरे में 187 साल तक शर्मसार होती रही
जयपुर रियासत15 दिन में सेना के दूसरे जवान ने की आत्महत्या पुलिस ने बताया कि अतुल कुमार पांडे की नई नौकरी है। वह करीब एक साल से कोटा में तैनात था। खुदकुशी के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया खुदकुशी का कारण मानसिक तनाव भी हो सकता है। वहीं कोटा में 15 दिन पहले रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र में भी सेना के एक जवान ने फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली थी। सेना के जवान का शव चम्बल नदी के किनारे पेड़ पर लटका हुआ मिला था। वहीं भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले ही सेना के जवान की पत्नी ने घर पर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। इन मामलों में भी अभी तक सेना का रुख साफ नहीं हुआ है।