scriptSena Bharti Rally : सेना भर्ती रैली की आ गई तारीख, 11 जुलाई से होगी रैलियां | Army recruitment rally date decided, rallies will be held from July 11 | Patrika News
कोटा

Sena Bharti Rally : सेना भर्ती रैली की आ गई तारीख, 11 जुलाई से होगी रैलियां

सेना भर्ती रैली कार्यक्रम जारी, अजमेर के कायड़ विश्राम स्थली पर रैली का आयोजन अलग-अलग तिथि व शहरों के अनुसार होगा, योग्य अभ्यर्थियों का होगा चयन

कोटाJul 09, 2021 / 02:50 pm

Kanaram Mundiyar

कोटा.
मातृभूमि की रक्षा के लिए अगर आप भारतीय सेना में भर्ती होना चाहते हैं तो वह सुनहरा मौका आ गया है। राजस्थान के कई शहरों के युवाओं के लिए सेना भर्ती रैली (Indian Army Recruitment Rally 2021 ) का कार्यक्रम तय हो गया है। तिथियां तय होने के साथ ही सेना भर्ती की तैयारी मेें जुटे युवाओं में जोश छा गया है। उनकी तैयारी अब तेज हो गई हैं।

सेना भर्ती कार्यालय कोटा (army rally bharti 2021 rajasthan ) की ओर से सेना भर्ती रैली का आयोजन अजमेर, बारां, बून्दी, चित्तौडगढ़़, भीलवाड़ा, झालावाड़, कोटा और राजसंमद जिले के योग्य अभ्यार्थियों के लिए कायड विश्राम स्थली अजमेर में 11 जुलाई से 7 अगस्त तक किया जाएगा। इसमें सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक तकनीकी व सैनिक ट्रेडमैन 8 वीं व 10 वीं के पदों लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
निदेशक सेना भर्ती कर्नल जॉयस के जोसफ ने बताया कि 11 जुलाई को भीलवाड़ा जिले की कोटरी, जहाजपुर, मंडलगढ़, बिजौलिया, बदनोर, करेरा, हमीरगढ़, फुलियाकलां, 12 जुलाई को आसिंद, हरदा, शाहपुरा, भनेर, मंडल, रायपुर, सहारा, भीलवाड़ा, 13 जुलाई को झालावाड़ जिले की खानपुर, झालरापाटन, अकलेरा, मनोहरथाना, पचपहाड़, पिड़ावा, गंगधार और असनावर, 14 जुलाई को बूंदी जिले की हिंडोली, नैनवां, इन्द्रगढ़, केशवरायपाटन, बूंदी, थालेड़ा, 15 जुलाई को बारां जिले की मांगरोल, अंता, बारां, अटरू, किशनगंज, शाहबाद, छबड़ा, छीपाबड़ौद, चित्तौडगढ़़ जिले की रश्मि, गंगरार, बेंगू, रावतभाटा, चित्तौडगढ़़, कपासन, डुंगला, भदेसर, निंबाहेड़ा, बड़ी सदरी और भोपाल सागर तहसीलों के युवक भाग ले सकेंगे।
16 जुलाई को राजसंमद जिले की भीम, देवगढ़, अमेट, कुंभलगढ़, राजसंमद, रेलमगरा, नाथद्वारा, गभोर, खमनोर, कोटा जिले की पीपल्दा, दीगोद, लाड़पुरा, रामगंजमंडी, सांगोद, कनवास, 17 जुलाई को कोटा जिले की लाडपुरा, सांगोद, अजमेर जिले की अरैन, भिनाय, पुष्कर, विजयनगर, 19 जुलाई को अजमेर जिले की किशनगढ़, नसीराबाद, 20 जुलाई को मसुदा, रूपनगढ़ और तंटोटी, 21 जुलाई को ब्यावर, पीसांगन, सरवर, अजमेर, केकड़ी, टाटगढ़ तहसीलों के युवक भाग ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि 6 अगस्त को राजस्थान के सभी जिलों के द्वितीय रजिस्ट्रेशन के आधार पर युवक सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक तकनीकी, सैनिक ट्रेडमैन की भर्ती में भाग ले सकेंगे।

Hindi News / Kota / Sena Bharti Rally : सेना भर्ती रैली की आ गई तारीख, 11 जुलाई से होगी रैलियां

ट्रेंडिंग वीडियो