फाइनल मुक़ाबलों में पुरुष एकल 35 प्लस में कोटा के अंकुश जोशी ने त्रिभुवन बिस्ट को 21-12,21-10 से हराकर अपना तीसरा खिताब जीता।इससे पूर्व अंकुश इसी आयु वर्ग में पुरुष युगल एवं मिश्रित युगल का खिताब जीत चुके। पुरुष एकल 40 प्लस में कृष्ण कुमार गुप्ता ने पुष्पेन्द्र सिंह को 21-17,21-9 से, युगल में कृष्ण ने आलोक मीणा ने पुष्पेंद्र एवं निर्मल की जोड़ी को 21-15,21-14 से, मिश्रित युगल 40 प्लस में पुष्पेंद्र एवं दीपा माथुर ने राजीव शर्मा व राजुल भंडारी को 16-21,21-14,21-19 से, पुरुष एकल 45 प्लस में राजीव शर्मा ने संजीव छाबड़ा को 21-12,21-10 से, युगल में राजीव शर्मा व चांद चावत ने संजीव छाबड़ा व विकास शर्मा को 21-17,21-15 से पराजित कर खिताब जीता। इसी आयु के मिश्रित युगल में चांद चावत व लावण्या गौतम ने विकास शर्मा व डॉ. जातिन्दर कोहली को 16-21, 21-11,21-10 से, पुरुष एकल 50 प्लस में रजनीश सिंघवी ने राजेश वर्मा को 21-14,21-11 से, 50 प्लस युगल में जीएस सूरी एवं सुरेश मालू ने कीर्तिवर्धन वर्मा व पीयूष भंडारी को 21-13,21-18 से, महिला एकल 40 प्लस का खिताब हिमानी पुनिया ने राजुल भंडारी को 21-14,21-14 से पराजित कर खिताब जीता।
प्रतियोगिता के समापन समारोह में विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पारितोषिक वितरण मुख्य अतिथि कोटा सीटी के एडिशनल एसपी रामकल्याण मीणा ने प्रदान किया। इस मौके पर राजस्थान बैडमिंटन संघ के सचिव केके शर्मा, संयुक्त सचिव ज़ाकिर हुसैन, कोटा बैडमिंटन संघ के चेयरमैन प्रेम भाटिया उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता के परिणामों के आधार पर खिलाड़ी गोवा में आयोजित राष्ट्रीय मास्टर्स प्रतियोगिता में भाग लेंगे।