scriptJoSAA Counseling-2023 schedule released: 119 कॉलेजों की 55 हजार सीटों पर मिलेगा प्रवेश | Admission will be available on 55 thousand seats in 119 colleges | Patrika News
कोटा

JoSAA Counseling-2023 schedule released: 119 कॉलेजों की 55 हजार सीटों पर मिलेगा प्रवेश

आईआईटी गुवाहाटी की ओर से देश की सबसे प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड का परिणाम 18 जून को जारी किया जाएगा। परिणाम जारी होने के अगले दिन 19 जून से आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल आईटी व जीएफटीआई में प्रवेश के लिए जोसा काउंसलिंग प्रक्रिया प्रारंभ होगी।
 

कोटाJun 07, 2023 / 04:51 pm

Abhishek Gupta

JoSAA Counseling-2023 schedule released: 119 कॉलेजों की 55 हजार सीटों पर मिलेगा प्रवेश

JoSAA Counseling-2023 schedule released: 119 कॉलेजों की 55 हजार सीटों पर मिलेगा प्रवेश

कोटा. आईआईटी गुवाहाटी की ओर से देश की सबसे प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड का परिणाम 18 जून को जारी किया जाएगा। परिणाम जारी होने के अगले दिन 19 जून से आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल आईटी व जीएफटीआई में प्रवेश के लिए जोसा काउंसलिंग प्रक्रिया प्रारंभ होगी।
इस वर्ष जोसा काउंसलिंग की ओर से 23 आईआईटी, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपलआईटी, 38 जीएफटीआई मिलाकर कुल 119 कॉलेजों की करीब 55 हजार सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। इस वर्ष 5 गर्वनमेंट फंडेड टेक्नीकल इंस्टीट्यूट (जीएफटीआई) नए जुड़े हैं। जोसा काउंसलिंग का सम्पूर्ण शेड्यूल जारी कर दिया गया। सम्पूर्ण काउंसलिंग प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।
कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि इस वर्ष आईआईटी, एनआईटी व ट्रिपलआईटी में प्रवेश के लिए होने वाली जोसा काउंसलिंग प्रक्रिया 19 जून से 31 जुलाई के मध्य छह राउंड में होगी। विद्यार्थी 19 जून से जोसा काउंसलिंग वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन एवं कॉलेज च्वाइस फिलिंग कर सकेंगे। अंतिम तिथि 28 जून शाम 5 बजे तक है। 30 जून को पहले राउण्ड का सीट आवंटन होगा। जिन विद्यार्थियों को पहले राउण्ड में सीट का आवंटन होगा।
यह भी पढ़े: https://www.patrika.com/kota-news/here-is-the-paper-marking-scheme-8289166/

उन्हें ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान सीट असेपटेंस फीस जमा कर डाक्यूमेंट्स अपलोड कर अपनी सीट कंफर्म करनी होगी। दूसरे राउण्ड का सीट आवंटन 6 जुलाई, तीसरे का 12 जुलाई, चौथे का 16 जुलाई, पांचवें का 21 जुलाई को होगा। अंतिम यानी छठे राउण्ड का सीट आवंटन 26 जुलाई को होगा। इस प्रकार सम्पूर्ण काउंसलिंग प्रक्रिया छह राउंड में होगी। इसकी फाइनल रिपोर्टिंग 28 जुलाई तक करनी होगी।
पहला अलॉटमेंट ओपन रैंक से होगा
जोसा काउंसलिंग के दिए गए बिजनेस रूल के अनुसार, सभी विद्यार्थियों को उनकी रैंक के अनुसार भरी हुई कॉलेज सीट आवंटन में सबसे पहला सीट आवंटन ओपन रैंक पर ही किया जाएगा। ओपन रैंक पर सीट नहीं मिलने पर कैटेगरी वाले विद्यार्थियों को उनकी कैटेगरी रैंक के अनुसार कॉलेज सीट आवंटित की जाएगी। इस प्रकार कैटेगरी वाले विद्यार्थियों को ओपन एवं कैटेगरी, दोनों में से सीट रैंक अनुसार मिल सकती है।
यह भी पढ़े: https://www.patrika.com/kota-news/number-of-questions-reduced-from-108-to-102-8289139/

ऑनलाइन रिपोर्टिंग में आवश्यक दस्तावेज
जोसा काउंसलिंग में सीट आवंटन के बाद विद्यार्थियों को ऑनलाइन रिपोर्टिंग में 10वीं, 12वीं की अंकतालिका, कैटेगरी सर्टिफिकेट, कैंसिल चेक की फॉटोकॉपी, मेडिकल सर्टिफिकेट, जेईई मेन व एडवांस्ड का प्रवेश पत्र आदि स्कैन कर अपलोड करने होंगे। ईडब्ल्यूएस व ओबीसी के विद्यार्थियों को एक अप्रेल 2023 के बाद का कैटेगरी सर्टिफिकेट देना होगा, अन्यथा उनकी कैटेगरी निरस्त कर ओपन रैंक से सीट आवंटित की जाएगी।

Hindi News / Kota / JoSAA Counseling-2023 schedule released: 119 कॉलेजों की 55 हजार सीटों पर मिलेगा प्रवेश

ट्रेंडिंग वीडियो