script10 अक्टूबर तक सक्रिय रहेगा पश्चिमी विक्षोभ, मौसम विभाग ने दे दी Latest Weather Report | ACTIVE Western Disturbance Will Rain For 48 Hours Check Hadoti Weather Update And Rain In Rajasthan | Patrika News
कोटा

10 अक्टूबर तक सक्रिय रहेगा पश्चिमी विक्षोभ, मौसम विभाग ने दे दी Latest Weather Report

Hadoti Weather Update: कोटा शहर का अधिकतम तापमान 36.1 व न्यूतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम केन्द्र के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ का असर 10 अक्टूबर तक बना रहेगा।

कोटाOct 24, 2024 / 01:11 pm

Akshita Deora

play icon image
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ फिर सक्रिय हो गया। इसका असर हाड़ौती पर भी पड़ रहा है। इससे मौसम में फिर बदलाव देखने को मिल रहा है। कोटा शहर में मंगलवार को दिनभर मौसम साफ रहा, लेकिन शाम के समय बादल छाए रहे। कोटा शहर का अधिकतम तापमान 36.1 व न्यूतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम केन्द्र के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ का असर 10 अक्टूबर तक बना रहेगा।
बूंदी शहर सहित आसपास के क्षेत्र में हल्की बारिश हुई। साथ ही धूल भरी हवा चली। बीबनंवा रोड क्षेत्र में करीब दस मिनट हल्की बारिश हुई। कुंवारती कृषि उपज मंडी में धान, मक्का सहित कई जिंस बारिश से भीग गई। अचानक हुई बारिश में किसान जिंसों को संभाल नहीं पाए। धूल भरी हवा चलने से वाहन चालक परेशान होते रहे। बारां व झालावाड़ जिले में भी बादल छाए रहे।
यह भी पढ़ें

Weather Update : राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, यहां हुई बारिश, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम

गुलाबी ठंडक का आनंद ले रहे सैलानी


पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में पर्यटक सुबह- शाम की गुलाबी ठंडक का आनंद ले रहे हैं। सैलानी सूर्योदय से पूर्व होटलों से बाहर निकलकर सड़कों, बाजारों व वन्य क्षेत्रों के आस-पास की पगडंडियों पर चहलकदमी करते दिखे। क्षेत्र में मंगलवार को तापमान में मामूली सी हलचल के साथ अधिकतम तापमान 28 व न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Hindi News / Kota / 10 अक्टूबर तक सक्रिय रहेगा पश्चिमी विक्षोभ, मौसम विभाग ने दे दी Latest Weather Report

ट्रेंडिंग वीडियो